ETV Bharat / state

दिल्ली: नाबालिग का अपहरण कर शादी करने के मामले में आरोपी अरेस्ट - Paschim Vihar

अपहरण और शादी के मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है. वहीं किशोरी के परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

delhi-police-arrested-the-accused
अपहरण
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 2:44 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 7:42 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार के वेस्ट इलाके में एक किशोरी को बहला फूसलाकर अपहरण करने का मामला सामने आया है. किशोरी के परिवार वालों ने नाबालिग से शादी करने का भी आरोप लगाया है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में इन्द्र लाल (20) नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया है.

जिला पुलिस उपायुक्त ए कॉन ने दी जानकारी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को और बलात्कार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जिला पुलिस उपायुक्त ए कॉन ने बताया कि 14 साल की किशोरी परिवार के साथ रहती है. उन्होंने बताया कि बीते 24 फरवरी को किशोरी अपने घर से भाग गई थी. वहीं 28 फरवरी को किशोरी के परिवार वालों ने पश्चिम विहार वेस्ट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.

यूपी के शुक्लागंज का रहने वाला है आरोपी

पुलिस उपायुक्त ने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया और किशोरी के परिवार वालों से भी पूछताछ की गई. परिवार वालों ने पड़ोस में रहने वाले इन्द्र लाल पर शक जाहिर किया था. जो मूलरूप से कानपुर यूपी के शुक्लागंज का रहने वाला था. पुलिस ने आरोपी के परिवार से पूछताछ कर उसके ठिकानों पर छापेमारी की. साथ ही आरोपी के फोन को भी सर्विलांस पर लगाया गया, जिससे लोकेशन का पता चल सके. इस बीच पुलिस टीम ने शुक्लागंज इलाके से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया और इन्द्र लाल को गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी को सीडब्ल्यूसी में पेश कराने और मेडिकल कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

दूसरी तरफ किशोरी के परिवार वालों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी थी. इसके बावजूद पुलिस ने एफआईआर में आरोपियों के नाम नहीं लिखे थे. जब पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो, उन्होंने पॉलिटिकल लोगों से बात की. जब पॉलिटिकल लोगों द्वारा दबाव बनाया गया तो पुलिस हरकत में आई.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार के वेस्ट इलाके में एक किशोरी को बहला फूसलाकर अपहरण करने का मामला सामने आया है. किशोरी के परिवार वालों ने नाबालिग से शादी करने का भी आरोप लगाया है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में इन्द्र लाल (20) नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया है.

जिला पुलिस उपायुक्त ए कॉन ने दी जानकारी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को और बलात्कार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जिला पुलिस उपायुक्त ए कॉन ने बताया कि 14 साल की किशोरी परिवार के साथ रहती है. उन्होंने बताया कि बीते 24 फरवरी को किशोरी अपने घर से भाग गई थी. वहीं 28 फरवरी को किशोरी के परिवार वालों ने पश्चिम विहार वेस्ट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.

यूपी के शुक्लागंज का रहने वाला है आरोपी

पुलिस उपायुक्त ने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया और किशोरी के परिवार वालों से भी पूछताछ की गई. परिवार वालों ने पड़ोस में रहने वाले इन्द्र लाल पर शक जाहिर किया था. जो मूलरूप से कानपुर यूपी के शुक्लागंज का रहने वाला था. पुलिस ने आरोपी के परिवार से पूछताछ कर उसके ठिकानों पर छापेमारी की. साथ ही आरोपी के फोन को भी सर्विलांस पर लगाया गया, जिससे लोकेशन का पता चल सके. इस बीच पुलिस टीम ने शुक्लागंज इलाके से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया और इन्द्र लाल को गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी को सीडब्ल्यूसी में पेश कराने और मेडिकल कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

दूसरी तरफ किशोरी के परिवार वालों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी थी. इसके बावजूद पुलिस ने एफआईआर में आरोपियों के नाम नहीं लिखे थे. जब पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो, उन्होंने पॉलिटिकल लोगों से बात की. जब पॉलिटिकल लोगों द्वारा दबाव बनाया गया तो पुलिस हरकत में आई.

Last Updated : Mar 17, 2020, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.