नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पटाखे पर रोक लगाने का आदेश दिया है. इसके बाद भी पटाखों की अवैध बिक्री की जा रही है. जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में वेस्ट दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध पटाखा का कारोबार करने वाले का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने ख्याला और अलीपुर इलाके से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं. साथ ही दोनों जगहों से एक-एक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
कार्रवाई के लिए बनाई गईं टीम
दरअसल, स्पेशल स्टाफ के एएसआई किरोड़ीमल को जानकारी मिली थी संजय नाम के व्यक्ति, जिसके पास अवैध पटाखे हैं, वह रघुवीर नगर स्थित अपने दुकान पर बेचने के लिए लाया है,. इसके बाद एक टीम बनाई गई, जिसमें एसआई मोहित प्रकाश एसआई कुलदीप सिंह, एएसआई ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल राजीव, हेड कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल ललित यादव शामिल थे और इसका नेतृत्व स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह कर रहे थे.
भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद
सूचना के आधार पर टीम ने पटाखे की दुकान पर छापामार कार्रवाई की. जहां छानबीन करने पर अलग-अलग प्रकार के 415 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार कर पटाखों को जब्त कर लिया. इसी तरह की कार्रवाई अलीपुर में की गई, जहां लगभग 19 कार्टून और प्लास्टिक बैग में जिसमें अलग-अलग प्रकार के पटाखे रखे गए थे, जिन्हें पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आदतन अपराधी है संजय
स्पेशल स्टॉफ से मिली जानकारी के अनुसार संजय पर पहले से 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें 2 मामले अवैध पटाखे के कारोबार से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तारी के बाद ख्याला थाने में इसके खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. वहीं अलीपुर से पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है, फिलहाल पुलिस पटाखों की अवैध बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है.