नई दिल्ली: पूरे देश में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस बीच इन्द्रलोक के बड़े मौलानाओं और प्रशासन की ओर से लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है. इस बीच नॉर्थ दिल्ली की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.
ईद की मुबारकबाद
नॉर्थ दिल्ली की डीसीपी मोनिका भरद्वाज ने कहा कि भाईचारा और एकता की मिसाल ईद-उल-फितर की आप सभी को मुबारकबाद. उन्होंने बताया कि लोगों ने घर में ही नमाज अदा की है और लॉकडाउन का पालन किया है. हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
वहीं दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमेन अब्दुल वाहिद कुरैशी ने भी समस्त देशवासियों को तहे दिल से ईद मुबारक दी. कहा कि जब लोगों को देखा कि वो अपने परिवार के साथ छत पर ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर रहे थे. तब वो सुंदर नजारा देखने लायक था. हमे ये दिन हमेशा याद रहेगा.
घरों में पढ़ी नमाज
वहीं इंद्रलोक के स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके की मस्जिद में हमेशा ईद के दिन रौनक हुआ करती थी, लेकिन इस बार सब सुनसान बना हुआ है. कोरोना की वजह से इस बार मस्जिद के अंदर सिर्फ 7 लोगों ने ही नमाज अदा की है. बाकी लोगों ने अपने-अपने घर पर ही नमाज अदा की है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोगों ने अपने घर में ही नमाज अदा किया है और हम प्रशासन की तरफ से आए आदेश का पालन कर रहें हैं. नमाज के वक्त पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.