ETV Bharat / state

तिलक नगर में गंदा पानी बना परेशानी का सबब, गुस्साए लोगों ने MLA दफ्तर पहुंचकर काटा बवाल - ईटीवी भारत दिल्ली

दिल्ली की तिलक नगर विधानसभा के गणेश नगर और अन्य कॉलोनी में पानी की समस्या से लोग बेहद परेशान हो रहे हैं. आलम ये है कि लोग जीवन बसर करने के लिए बाहर से पानी खरीद रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 5:31 PM IST

तिलक नगर में गंदा पानी बना परेशानी का सबब

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही घर-घर साफ पानी पहुंचाने की बात करते हो, लेकिन कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत है, तो कहीं पानी मिल रहा है, वो भी गंदा. तिलक नगर विधानसभा के गणेश नगर और अन्य कॉलोनी में लोग पिछले 6 महीने से गंदे पानी की समस्या झेल रहे हैं और इस समस्या को लेकर कई महीनों से इलाके के आप विधायक जरनैल सिंह से मिलने की कोशिश कर रहे, लेकिन विधायक से उनकी मुलाकात नहीं हो पा रही है. जिससे नाराज विधायक दफ्तर ही जा पहुंचे.

तिलक नगर के लोगों के लिए परेशानी बना गंदा पानी: तिलक नगर विधानसभा के कई इलाकों में गर्मी शुरू होने के साथ ही गंदे पानी की समस्या भी शुरू हो गई है. जिससे लोग बेहद परेशान हैं. कई बार लोगों द्वारा जल बोर्ड में शिकायत करने के साथ-साथ स्थानीय विधायक जरनैल सिंह को भी शिकायत दी गई, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है. जब लोगों की परेशानियां बढ़ने लगीं और लोग मजबूर होकर बाजार से पानी खरीदने लगे, तब उनका गुस्सा फूटा और काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर आप विधायक जरनैल सिंह के दफ्तर जा पहुंचे.

इन लोगों में बुजुर्ग भी शामिल थे, जो दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सप्लाई गंदे पानी की बोतल लेकर उन्हें दिखाने गए थे. हालांकि, उस वक्त विधायक जरनैल सिंह अपने दफ्तर में मौजूद नहीं थे, लेकिन दफ्तर में मौजूद उनके अन्य कर्मचारियों को स्थानीय लोगों ने गंदे पानी की बोतल दिखाई और अपना गुस्सा जाहिर किया. ٖٖइसी बीच दफ्तर के लोगों ने भरोसा दिलाया कि जल्द उनकी समस्या का समाधान होगा, लेकिन पानी की परेशानी झेल रहे परेशान लोग मानने को तैयार नहीं थे और वह बार-बार इस बात को कह रहे थे कि कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: सुलतानपुर में प्रचार करने पहुंचीं सांसद मेनका गांधी कीचड़ में गिरीं

विधायक दफ्तर पहुंचे लोगों का कहना है कि पिछले 6 महीने से वह यह परेशानी झेल रहे हैं और कई बार विधायक दफ्तर में आकर विधायक से मिलने की कोशिश भी की गई, लेकिन विधायक जरनैल सिंह एक बार भी नहीं मिले. उन्होंने कहा कि हर बार आश्वासन दिया गया, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसी बीच विधायक दफ्तर में मौजूद एक महिला कर्मचारी उल्टा कॉलोनी से आए लोगों पर पानी का लाइन नहीं डालने का आरोप लगा रही, जबकि आए लोगों का साफ तौर पर कहना था कि कोई ऐसा प्रयास नहीं किया गया और लोग कई महीनों से पानी की परेशानी झेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Ruckus In Mcd Meeting: दिल्ली नगर निगम की बैठक फिर हंगामेदार, भाजपा पार्षदों ने काटा बवाल

तिलक नगर में गंदा पानी बना परेशानी का सबब

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही घर-घर साफ पानी पहुंचाने की बात करते हो, लेकिन कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत है, तो कहीं पानी मिल रहा है, वो भी गंदा. तिलक नगर विधानसभा के गणेश नगर और अन्य कॉलोनी में लोग पिछले 6 महीने से गंदे पानी की समस्या झेल रहे हैं और इस समस्या को लेकर कई महीनों से इलाके के आप विधायक जरनैल सिंह से मिलने की कोशिश कर रहे, लेकिन विधायक से उनकी मुलाकात नहीं हो पा रही है. जिससे नाराज विधायक दफ्तर ही जा पहुंचे.

तिलक नगर के लोगों के लिए परेशानी बना गंदा पानी: तिलक नगर विधानसभा के कई इलाकों में गर्मी शुरू होने के साथ ही गंदे पानी की समस्या भी शुरू हो गई है. जिससे लोग बेहद परेशान हैं. कई बार लोगों द्वारा जल बोर्ड में शिकायत करने के साथ-साथ स्थानीय विधायक जरनैल सिंह को भी शिकायत दी गई, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है. जब लोगों की परेशानियां बढ़ने लगीं और लोग मजबूर होकर बाजार से पानी खरीदने लगे, तब उनका गुस्सा फूटा और काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर आप विधायक जरनैल सिंह के दफ्तर जा पहुंचे.

इन लोगों में बुजुर्ग भी शामिल थे, जो दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सप्लाई गंदे पानी की बोतल लेकर उन्हें दिखाने गए थे. हालांकि, उस वक्त विधायक जरनैल सिंह अपने दफ्तर में मौजूद नहीं थे, लेकिन दफ्तर में मौजूद उनके अन्य कर्मचारियों को स्थानीय लोगों ने गंदे पानी की बोतल दिखाई और अपना गुस्सा जाहिर किया. ٖٖइसी बीच दफ्तर के लोगों ने भरोसा दिलाया कि जल्द उनकी समस्या का समाधान होगा, लेकिन पानी की परेशानी झेल रहे परेशान लोग मानने को तैयार नहीं थे और वह बार-बार इस बात को कह रहे थे कि कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: सुलतानपुर में प्रचार करने पहुंचीं सांसद मेनका गांधी कीचड़ में गिरीं

विधायक दफ्तर पहुंचे लोगों का कहना है कि पिछले 6 महीने से वह यह परेशानी झेल रहे हैं और कई बार विधायक दफ्तर में आकर विधायक से मिलने की कोशिश भी की गई, लेकिन विधायक जरनैल सिंह एक बार भी नहीं मिले. उन्होंने कहा कि हर बार आश्वासन दिया गया, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसी बीच विधायक दफ्तर में मौजूद एक महिला कर्मचारी उल्टा कॉलोनी से आए लोगों पर पानी का लाइन नहीं डालने का आरोप लगा रही, जबकि आए लोगों का साफ तौर पर कहना था कि कोई ऐसा प्रयास नहीं किया गया और लोग कई महीनों से पानी की परेशानी झेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Ruckus In Mcd Meeting: दिल्ली नगर निगम की बैठक फिर हंगामेदार, भाजपा पार्षदों ने काटा बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.