नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक तरफ सर्दी दस्तक दे रही है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ तिलक नगर इलाके में पीने के पानी को लेकर लोग परेशान हैंयहां के लोगों की माने तो 20 दिनों से पीने के पानी की समस्या है. शिकायतों के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं हैं.
20 दिनों से समस्या
दिल्ली सरकार के दावे कि राजधानी में पानी की किल्लत नहीं है और उनकी कोशिश है कि हर एक इलाके में 24 घंटे पानी उपलब्ध कराया जाए, लेकिन तिलक नगर इलाके में लोग पिछले 20 दिनों से पीने की पानी की परेशानी झेल रहे है. उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई ठोस उत्तर नहीं दिया जा रहा. बस यही जवाब आता है कि लाइन डाली जा रही है, लेकिन समस्या खत्म नहीं हुई. दरअसल, इस इलाके में लोग सप्लाई वाले पानी पर ही पूरी तरह से निर्भर है और 20 दिनों से लोग जैसे तैसे गुजारा कर रहे हैं.
दूसरी कॉलोनी में भी परेशान लोग
इस इलाके की दूसरी कॉलोनी में भी लोग पानी की परेशानी झेल रही है. हैरानी की बात है यह है कि उन इलाकों में मई महीने से लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. कई बार शिकायत की गई. जल बोर्ड की तरफ से खुदाई भी की गई. इसके बावजूद भी पानी की सप्लाई नॉर्मल नहीं हो पाई.