ETV Bharat / state

दिल्ली: विकासपुरी में पीने के पानी की समस्या झेल रहे लोग - विकासपुरी के लोग ग्राउंड वॉटर पर निर्भर

दिल्ली में विकासपुरी इलाके की कई सोसाइटी में लोग (problem of drinking water in Vikaspuri delhi) पीने के लिए ग्राउंड वॉटर पर निर्भर रहने को मजबूर हैं. लोगों ने कई बार पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन किया लेकिन अब तक उनकी सुध नहीं ली गई है.

problem of drinking water in Vikaspuri delhi
problem of drinking water in Vikaspuri delhi
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 2:19 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में आम आदमी पार्टी की सरकार बिजली और पानी के मुद्दे को लेकर लगातार बेहतर सेवा देने के दावे करती रही है. लेकिन हैरानी की बात है कि यहां के विकासपुरी इलाके की अधिकतर सोसाइटी (problem of drinking water in Vikaspuri delhi) के लोगों को अब तक पीने का पानी नहीं मिल सका है और लोगों को ग्रांउड वॉटर से ही गुजारा करना पड़ रहा है.

विकासपुरी में पीने के पानी की समस्या

लोगों ने बताया कि यहां के ग्राउंड वॉटर का टीडीएस बहुत अधिक है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है. 2020 में सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज माफ करने की स्कीम चलाई थी, जिसके तहत काफी सारी सोसाइटी ने अप्लाई भी किया था. लेकिन कुछ समय बाद ही यह स्कीम बंद कर दी गई. और तो और जिन्होंने इस स्कीम के तहत पानी के कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था, उन्हें भी अब तक पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली जल बोर्ड के गेट पर लोगों ने दिया धरना, एक महीने से नहीं आ रहा पानी

सरकार ने सोसाइटी के लिए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की शर्त भी रखी थी और कई सोसाइटियों ने लाखों रुपए खर्च करके रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगवाया. बावजूद इसके उन्हें पानी का कनेक्शन अब तक नहीं दिया गया. लोगों ने कहा कि इस बार वे लगातार सरकार के जल बोर्ड मंत्री और जल बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत करते रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. ऐसे में स्थानीय लोग, सरकार के हर घर तक पानी पहुंचाने के दावे पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि पानी जो हर इंसान की बुनियादी जरूरत है, उसे पूरा करने में सरकार विफल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी में आम आदमी पार्टी की सरकार बिजली और पानी के मुद्दे को लेकर लगातार बेहतर सेवा देने के दावे करती रही है. लेकिन हैरानी की बात है कि यहां के विकासपुरी इलाके की अधिकतर सोसाइटी (problem of drinking water in Vikaspuri delhi) के लोगों को अब तक पीने का पानी नहीं मिल सका है और लोगों को ग्रांउड वॉटर से ही गुजारा करना पड़ रहा है.

विकासपुरी में पीने के पानी की समस्या

लोगों ने बताया कि यहां के ग्राउंड वॉटर का टीडीएस बहुत अधिक है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है. 2020 में सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज माफ करने की स्कीम चलाई थी, जिसके तहत काफी सारी सोसाइटी ने अप्लाई भी किया था. लेकिन कुछ समय बाद ही यह स्कीम बंद कर दी गई. और तो और जिन्होंने इस स्कीम के तहत पानी के कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था, उन्हें भी अब तक पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली जल बोर्ड के गेट पर लोगों ने दिया धरना, एक महीने से नहीं आ रहा पानी

सरकार ने सोसाइटी के लिए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की शर्त भी रखी थी और कई सोसाइटियों ने लाखों रुपए खर्च करके रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगवाया. बावजूद इसके उन्हें पानी का कनेक्शन अब तक नहीं दिया गया. लोगों ने कहा कि इस बार वे लगातार सरकार के जल बोर्ड मंत्री और जल बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत करते रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. ऐसे में स्थानीय लोग, सरकार के हर घर तक पानी पहुंचाने के दावे पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि पानी जो हर इंसान की बुनियादी जरूरत है, उसे पूरा करने में सरकार विफल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 6, 2022, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.