नई दिल्ली: तिलक नगर विधानसभा इलाके में लोगों के पानी के बिल बहुत अधिक आ रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि किसी का 16 हजार, तो किसी का 20 हजार, 30 हजार और किसी का 50 हजार से भी ज्यादा आ रहा है. लोगों का कहना है कि जब इस बिल को लेकर जल बोर्ड के ऑफिस जाते हैं, तो वहां भी सुनवाई नहीं होती. हैरानी की बात ये है कि ये बिल तब आ रहे हैं, जब पानी या तो आता नहीं और अगर आता है, तो गंदा आता है.
पानी का बिल 50 हजार के पार
दिल्ली के लोगों को फ्री पानी देने का वादा कर दिल्ली की कुर्सी पर आई 'आप' सरकार से अब तिलक नगर के लोग सवाल कर रहे कि आखिर पानी जब फ्री है, तो लोगों के बिल 50 हजार या इससे भी अधिक क्यों और कैसे आ रहे हैं. यहां के लोगों का पानी का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है. जिससे यहां के लोग काफी परेशान हैं.