ETV Bharat / state

तिलक नगर: पानी के बिल हजारों के पार, लोग हो रहे परेशान - तिलक नगर पानी का बिल बढ़ने के कारण लोग परेशान

दिल्ली के तिलक नगर में पानी का बिल बढ़ने के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पानी का बिल बढ़ने को लेकर लोगों का कहना है कि बिल हजार के पार आ रहे हैं, जिससे उनकी समस्याएं बढ़ गई हैं.

People are facing problem due to increase of water bill in Tilak Nagar of Delhi
तिलक नगर
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:20 PM IST

नई दिल्ली: तिलक नगर विधानसभा इलाके में लोगों के पानी के बिल बहुत अधिक आ रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि किसी का 16 हजार, तो किसी का 20 हजार, 30 हजार और किसी का 50 हजार से भी ज्यादा आ रहा है. लोगों का कहना है कि जब इस बिल को लेकर जल बोर्ड के ऑफिस जाते हैं, तो वहां भी सुनवाई नहीं होती. हैरानी की बात ये है कि ये बिल तब आ रहे हैं, जब पानी या तो आता नहीं और अगर आता है, तो गंदा आता है.

पानी के बिल से लोग परेशान

ये भी पढ़ें:-फ्री-योजना पर BJP ने उठाया सवाल, 'आप' ने कहा- 'हम जनता को राहत दे रहे और वे पूंजीपतियों को'


पानी का बिल 50 हजार के पार

दिल्ली के लोगों को फ्री पानी देने का वादा कर दिल्ली की कुर्सी पर आई 'आप' सरकार से अब तिलक नगर के लोग सवाल कर रहे कि आखिर पानी जब फ्री है, तो लोगों के बिल 50 हजार या इससे भी अधिक क्यों और कैसे आ रहे हैं. यहां के लोगों का पानी का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है. जिससे यहां के लोग काफी परेशान हैं.

नई दिल्ली: तिलक नगर विधानसभा इलाके में लोगों के पानी के बिल बहुत अधिक आ रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि किसी का 16 हजार, तो किसी का 20 हजार, 30 हजार और किसी का 50 हजार से भी ज्यादा आ रहा है. लोगों का कहना है कि जब इस बिल को लेकर जल बोर्ड के ऑफिस जाते हैं, तो वहां भी सुनवाई नहीं होती. हैरानी की बात ये है कि ये बिल तब आ रहे हैं, जब पानी या तो आता नहीं और अगर आता है, तो गंदा आता है.

पानी के बिल से लोग परेशान

ये भी पढ़ें:-फ्री-योजना पर BJP ने उठाया सवाल, 'आप' ने कहा- 'हम जनता को राहत दे रहे और वे पूंजीपतियों को'


पानी का बिल 50 हजार के पार

दिल्ली के लोगों को फ्री पानी देने का वादा कर दिल्ली की कुर्सी पर आई 'आप' सरकार से अब तिलक नगर के लोग सवाल कर रहे कि आखिर पानी जब फ्री है, तो लोगों के बिल 50 हजार या इससे भी अधिक क्यों और कैसे आ रहे हैं. यहां के लोगों का पानी का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है. जिससे यहां के लोग काफी परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.