नई दिल्ली: जब सरकार और एजेंसी काम में सुस्ती दिखाए तो उसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है. वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी इलाके की रोड नंबर-236 पर बने फुटपाथ का हाल यही दर्शाता है. जहां बारिश में उगे पेड़-पौधौं की वजह से लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क से गुजरना पड़ता है और वहीं बड़े हादसे का अंदेशा भी बना रहता है.
फुटपाथ पर उगे अनचाहे पेड़-पौधे
ये हम नहीं कह रहे बल्कि फुटपाथ पर बरसात के कारण उगे इन पेड़-पौधों को देख लीजिए. जहां लोगों को इस फुटपाथ के होने का कोई भी फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है. कहने को फुटपाथ जरूर है लेकिन वो भी बरसात में उगे अनचाहे पेड़-पौधों की वजह से पूरी तरह पटी हुई दिख रही है.
विधायक ने दिया आश्वासन
आपको बता दें कि इस मुख्य सड़क से रोजाना हजारों वाहनों का गुज़रना भी होता है क्योंकि बाहरी रिंग रोड से लेकर कई इलाकों को ये सड़क जोड़ती है और पैदल चलने वाले भी काफी लोग यहां से गुजरते हैं.
ऐसे में पैदल चलने वाले राहगीरों को जान जोखिम में डालकर फुटपाथ छोड़ सड़क से ही गुजरना होता है जोकि बड़े हादसे को दावत देता है. हालाकिं विकासपुरी से 'आप' विधायक महेंद्र यादव का कहना है कि जल्द से जल्द इस परेशानी से लोगों को निजात मिल जाएगी जिसके लिए हम काम कर रहे हैं. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि लोगों को राहत मिलती है या फिर इस आफत का सामना लगातार करना पड़ेगा.