ETV Bharat / state

विकासपुरी: फुटपाथ पर अनचाहे पेड़-पौधे, पैदल चलने वाले परेशान - दिल्ली न्यूज

दिल्ली के विकासपुरी इलाके की रोड नंबर-236 पर बने फुटपाथ का हाल सरकार के सभी दावों की असलियत बयान कर रहा है. फुटपाथ बारिश में उगे पेड़-पौधौं के कारण जंगल-सा दिख रहा है. इसको लेकर 'आप' विधायक महेंद्र यादव ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द परेशानी से राहत मिल जाएगी.

pedestrians facing problem due to unwanted plants on footpath at vikaspiuri in delhi
लोग फुटपाथ पर अनचाहे पेड़-पौधों से हो रहे परेशान
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 8:24 AM IST

नई दिल्ली: जब सरकार और एजेंसी काम में सुस्ती दिखाए तो उसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है. वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी इलाके की रोड नंबर-236 पर बने फुटपाथ का हाल यही दर्शाता है. जहां बारिश में उगे पेड़-पौधौं की वजह से लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क से गुजरना पड़ता है और वहीं बड़े हादसे का अंदेशा भी बना रहता है.

लोग फुटपाथ पर अनचाहे पेड़-पौधों से हो रहे परेशान
यूं तो राजधानी दिल्ली को पैरिस बनाने का सपना दिखाकर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने जनता को खूब सपने दिखाए थे. लेकिन अब उसी दिल्ली के विकासपुरी इलाके की रोड नंबर-236 के सामने बने फुटपाथ का हाल देखकर मानो ऐसा लगेगा कि आप पैरिस में नहीं बल्कि किसी जंगल में आ गए हों.

फुटपाथ पर उगे अनचाहे पेड़-पौधे

ये हम नहीं कह रहे बल्कि फुटपाथ पर बरसात के कारण उगे इन पेड़-पौधों को देख लीजिए. जहां लोगों को इस फुटपाथ के होने का कोई भी फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है. कहने को फुटपाथ जरूर है लेकिन वो भी बरसात में उगे अनचाहे पेड़-पौधों की वजह से पूरी तरह पटी हुई दिख रही है.



विधायक ने दिया आश्वासन


आपको बता दें कि इस मुख्य सड़क से रोजाना हजारों वाहनों का गुज़रना भी होता है क्योंकि बाहरी रिंग रोड से लेकर कई इलाकों को ये सड़क जोड़ती है और पैदल चलने वाले भी काफी लोग यहां से गुजरते हैं.


ऐसे में पैदल चलने वाले राहगीरों को जान जोखिम में डालकर फुटपाथ छोड़ सड़क से ही गुजरना होता है जोकि बड़े हादसे को दावत देता है. हालाकिं विकासपुरी से 'आप' विधायक महेंद्र यादव का कहना है कि जल्द से जल्द इस परेशानी से लोगों को निजात मिल जाएगी जिसके लिए हम काम कर रहे हैं. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि लोगों को राहत मिलती है या फिर इस आफत का सामना लगातार करना पड़ेगा.

नई दिल्ली: जब सरकार और एजेंसी काम में सुस्ती दिखाए तो उसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है. वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी इलाके की रोड नंबर-236 पर बने फुटपाथ का हाल यही दर्शाता है. जहां बारिश में उगे पेड़-पौधौं की वजह से लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क से गुजरना पड़ता है और वहीं बड़े हादसे का अंदेशा भी बना रहता है.

लोग फुटपाथ पर अनचाहे पेड़-पौधों से हो रहे परेशान
यूं तो राजधानी दिल्ली को पैरिस बनाने का सपना दिखाकर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने जनता को खूब सपने दिखाए थे. लेकिन अब उसी दिल्ली के विकासपुरी इलाके की रोड नंबर-236 के सामने बने फुटपाथ का हाल देखकर मानो ऐसा लगेगा कि आप पैरिस में नहीं बल्कि किसी जंगल में आ गए हों.

फुटपाथ पर उगे अनचाहे पेड़-पौधे

ये हम नहीं कह रहे बल्कि फुटपाथ पर बरसात के कारण उगे इन पेड़-पौधों को देख लीजिए. जहां लोगों को इस फुटपाथ के होने का कोई भी फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है. कहने को फुटपाथ जरूर है लेकिन वो भी बरसात में उगे अनचाहे पेड़-पौधों की वजह से पूरी तरह पटी हुई दिख रही है.



विधायक ने दिया आश्वासन


आपको बता दें कि इस मुख्य सड़क से रोजाना हजारों वाहनों का गुज़रना भी होता है क्योंकि बाहरी रिंग रोड से लेकर कई इलाकों को ये सड़क जोड़ती है और पैदल चलने वाले भी काफी लोग यहां से गुजरते हैं.


ऐसे में पैदल चलने वाले राहगीरों को जान जोखिम में डालकर फुटपाथ छोड़ सड़क से ही गुजरना होता है जोकि बड़े हादसे को दावत देता है. हालाकिं विकासपुरी से 'आप' विधायक महेंद्र यादव का कहना है कि जल्द से जल्द इस परेशानी से लोगों को निजात मिल जाएगी जिसके लिए हम काम कर रहे हैं. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि लोगों को राहत मिलती है या फिर इस आफत का सामना लगातार करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.