नई दिल्ली: पीसीआर यूनिट के एडिशनल डीसीपी संदीप बयाला के अनुसार सब इंस्पेक्टर रोहतास और एएसआई भीम सिंह को महिपालपुर स्थित माता चौक के पास एक लापता बच्चे के मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पीसीआर यूनिट उस कॉलर से मिली, जिसने पीसीआर यूनिट को बच्चे के मिलने की सूचना दी थी. पीसीआर यूनिट ने जब बच्चे से उसका नाम और पता पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया.
अनाउंसमेंट सुनकर पीसीआर यूनिट के पास पहुंचा बच्चे का पिता
पीसीआर यूनिट ने तुरंत बच्चे को अपने साथ लिया और आसपास के इलाके में अनाउंसमेंट शुरू कर दी, लगभग 1 घंटे तक अनाउंसमेंट करते-करते जब पीसीआर यूनिट बच्चे के घर के पास पहुंची तो, अनाउंसमेंट सुनकर बच्चे के पिता तुरंत पीसीआर यूनिट के पास पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह बच्चा उन्हीं का है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: 'स्ट्रे डॉग्स ग्रीन हाउस' की अनोखी पहल, अब बेजुबानों से नहीं होगी बेरुखी
बच्चे ने भी अपने पिता को देखते ही पहचान लिया जिसके बाद पीसीआर यूनिट ने वसंत कुंज नॉर्थ थाना की पुलिस मौजूदगी में बच्चे को उसके पिता के हवाले कर दिया.