ETV Bharat / state

Candle March: बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए माता पिता ने निकाला कैंडल मार्च, जानें पूरा मामला - ईटीवी भारत दिल्ली

दिल्ली में केएन काटजू मार्ग पर एक महिला की मौत मामले में उसके माता-पिता ने कैंडल मार्च निकाला. महिला के माता-पिता का आरोप है कि उनके दामाद ने प्रेमिका के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या की साजिश रची थी.

parents took out candle march in delhi
parents took out candle march in delhi
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 1:06 PM IST

मृतक महिला के परिजन

नई दिल्ली: राजधानी में बीते 3 मार्च को केएन काटजू मार्ग इलाके में महिला का कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. हालांकि इस मामले में महिला के माता-पिता का आरोप है कि उसके पति ने सोची समझी साजिश के तहत उसकी हत्या करवाई है. इसी क्रम में शनिवार को महिला के माता-पिता व परिजनों ने पश्चिम विहार इलाके में अपनी बेटी की मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस उनकी बेटी की हत्या को एक्सीडेंट का मामला बताकर पल्ला झाड़ रही है.

दरअसल तिलक नगर इलाके की रहने वाली महिला की शादी 12 साल पहले पश्चिम विहार निवासी व्यक्ति से हुई थी, जो पेशे से व्यापारी है. मार्च में बेटी की मौत की खबर के बाद से परिजन अपने दामाद पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं. मृतक महिला के माता-पिता का आरोप है कि उनके दामाद का किसी लड़की के साथ अवैध संबंध थे. जिसको लेकर दोनों में झगड़े होते थे और उनकी बेटी को मारा-पीटा भी जाता था. जब महिला ने तंग आकर पुलिस से इसकी शिकायत करनी चाही तो उसके पति ने उसे पिस्टल से डराकर जान से मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें-Monika Murder Case: भिवानी CIA-2 के आश्वासन पर परिजनों ने मोनिका के शव के अवशेषों का किया अंतिम संस्कार

मृतक महिला के माता-पिता ने यह भी कहा कि, उन्हें यह अंदेशा नहीं था कि उनकी बेटी की हत्या कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी की हत्या के पीछे दामाद और उसकी प्रेमिका का हाथ है. अपनी बेटी के लिए इंसाफ की मांग करते हुए उन्होंने अपने रिश्तेदारों के साथ हाथों में बैनर पोस्टर लेकर अपने दामाद के घर के बाहर कैंडल मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि वह चुप नहीं बैठेंगे और अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की कोशिश करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें-एकतरफा प्यार में अंधे आशिक की करतूत का वीडियो वायरल, युवती को गोली मारने के बाद खा लिया था जहर

मृतक महिला के परिजन

नई दिल्ली: राजधानी में बीते 3 मार्च को केएन काटजू मार्ग इलाके में महिला का कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. हालांकि इस मामले में महिला के माता-पिता का आरोप है कि उसके पति ने सोची समझी साजिश के तहत उसकी हत्या करवाई है. इसी क्रम में शनिवार को महिला के माता-पिता व परिजनों ने पश्चिम विहार इलाके में अपनी बेटी की मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस उनकी बेटी की हत्या को एक्सीडेंट का मामला बताकर पल्ला झाड़ रही है.

दरअसल तिलक नगर इलाके की रहने वाली महिला की शादी 12 साल पहले पश्चिम विहार निवासी व्यक्ति से हुई थी, जो पेशे से व्यापारी है. मार्च में बेटी की मौत की खबर के बाद से परिजन अपने दामाद पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं. मृतक महिला के माता-पिता का आरोप है कि उनके दामाद का किसी लड़की के साथ अवैध संबंध थे. जिसको लेकर दोनों में झगड़े होते थे और उनकी बेटी को मारा-पीटा भी जाता था. जब महिला ने तंग आकर पुलिस से इसकी शिकायत करनी चाही तो उसके पति ने उसे पिस्टल से डराकर जान से मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें-Monika Murder Case: भिवानी CIA-2 के आश्वासन पर परिजनों ने मोनिका के शव के अवशेषों का किया अंतिम संस्कार

मृतक महिला के माता-पिता ने यह भी कहा कि, उन्हें यह अंदेशा नहीं था कि उनकी बेटी की हत्या कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी की हत्या के पीछे दामाद और उसकी प्रेमिका का हाथ है. अपनी बेटी के लिए इंसाफ की मांग करते हुए उन्होंने अपने रिश्तेदारों के साथ हाथों में बैनर पोस्टर लेकर अपने दामाद के घर के बाहर कैंडल मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि वह चुप नहीं बैठेंगे और अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की कोशिश करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें-एकतरफा प्यार में अंधे आशिक की करतूत का वीडियो वायरल, युवती को गोली मारने के बाद खा लिया था जहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.