नई दिल्ली: राजधानी में 15 अगस्त को लेकर सख्ती है, बावजूद इसके लोग कानून तोड़ने से बाज नही आ रहे हैं. दिल्ली सरकार ने हाल ही में हुक्का पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था. बावजूद इसके खुलेआम हुक्का परोसा जा रहा था. मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक रेस्टोरेंट में पार्टी चल रही है. जिसे बाद एसआई विशाल की टीम पहुंची तो खुलेआम शराब और हुक्का परोसा जा रहा था.
दरअसल एक पार्टी चल रही थी जिसमे एक तरफ शराब और हुक्का परोस कर कानून का उल्लंघन किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था. मामले में पुलिस ने 42 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही काफी मात्रा में शराब, बीयर और हुक्का बरामद किया है. फिलहॉल रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है.
पहले भी 2 रेस्टोरेंट पर पड़ा था छापा
पुलिस ने सभी 42 लोगों पर एपिडेमिक एक्ट के तहत और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही 55 बोतल शराब, बीयर, 8 हुक्का के अलावा और भी समान बरामद किया है. इससे पहले भी 2 अलग-अलग रेस्टोरेंट में ऐसे ही रेड कर पुलिस ने कई लोगों को अरेस्ट कर मामला दर्ज किया था.