ETV Bharat / state

One Died in Road Accident: दिल्ली में स्कूटर और बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली में स्कूटी और बाइक के बीच जोरदार टक्कर होने की घटना सामने आई है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

collision between scooter and bike in delhi
collision between scooter and bike in delhi
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 2:59 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में तमाम कोशिशों के बावजूद वाहनों की तेज रफ्तार के कारण होने वाले हादसों में कोई कमी नहीं आ रही है. ताजा घटना सुभाष नगर इलाके का है, जहां तेज रफ्तार स्कूटी और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर घायल हो गया.

डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि सुभाष नगर इलाके के मिलाप नगर मार्केट में एक एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी. घटना की जानकारी देने वाले ने पुलिस को बताया था कि मिलाप मार्केट के पास स्कूटी और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि दोनों वाहनों की गति काफी तेज थी.

लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों वाहन चालक उछलकर कुछ दूर जा गिरे. इसमें स्कूटी चला रहा युवक बुरी तरह घायल हो गया. हादसे में उसके सिर में चोट लगी. इसके बाद उसे तुरंत ही नजदीक के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पुलकित चावला के रूप में हुई है और वह हरी नगर इलाके का रहने वाला था. बताया गया कि उसका टेंट हाउस का व्यवसाय था.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था युवक, अचानक ट्रेन आने से हुई मौत

वहीं, बाइक सवार युवक की पहचान आजाद सिंह के रूप में हुई है और वह रणहौला विहार का रहने वाला है. हादसे में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है और अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आगे की छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें-उज्बेकिस्तान में कथित रूप से 18 बच्चों की मौत मामले में तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी में तमाम कोशिशों के बावजूद वाहनों की तेज रफ्तार के कारण होने वाले हादसों में कोई कमी नहीं आ रही है. ताजा घटना सुभाष नगर इलाके का है, जहां तेज रफ्तार स्कूटी और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर घायल हो गया.

डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि सुभाष नगर इलाके के मिलाप नगर मार्केट में एक एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी. घटना की जानकारी देने वाले ने पुलिस को बताया था कि मिलाप मार्केट के पास स्कूटी और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि दोनों वाहनों की गति काफी तेज थी.

लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों वाहन चालक उछलकर कुछ दूर जा गिरे. इसमें स्कूटी चला रहा युवक बुरी तरह घायल हो गया. हादसे में उसके सिर में चोट लगी. इसके बाद उसे तुरंत ही नजदीक के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पुलकित चावला के रूप में हुई है और वह हरी नगर इलाके का रहने वाला था. बताया गया कि उसका टेंट हाउस का व्यवसाय था.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था युवक, अचानक ट्रेन आने से हुई मौत

वहीं, बाइक सवार युवक की पहचान आजाद सिंह के रूप में हुई है और वह रणहौला विहार का रहने वाला है. हादसे में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है और अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आगे की छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें-उज्बेकिस्तान में कथित रूप से 18 बच्चों की मौत मामले में तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.