ETV Bharat / state

OLX पर ठगी! खुद को सेना का जवान बताकर महिला से लाखों ठगे - गाड़ी खरीदने के नाम पर ठगी

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर ठगों ने एक महिला से पौने तीन लाख रुपये ठग लिए. वहीं पैसा गंवाने के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

OLX ठगी
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 8:13 PM IST

नई दिल्ली: विज्ञापन देखकर अगर आप कोई सामान खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं. नहीं तो हो सकता है कि आपकी मेहनत की कमाई ठगों के हाथों में चली जाए. पश्चिमी जिले के राजौरी गार्डन थाने में ऐसा ही एक मामला सामने आया. जिसमें पीड़िता कार खरीदने की लालसा में ठगों के हाथों 2 लाख 75 हजार रुपये गंवा बैठी.

OLX पर विज्ञापन के जरिये ठगा
जानकारी के मुताबिक राजौरी गार्डन की रहने वाली शिकायतकर्ता लता ने पुलिस को बताया कुछ दिन पहले उसने ओएलएक्स पर एक ईको कार का विज्ञापन देखा था. उसको भी कई दिनों से कार खरीदनी थी. इसलिए उसने विज्ञापन पर दिये फोन नंबर पर संपर्क किया.

फोन पर ही किया आईडी का लेनदेन
कॉलर ने उससे लाइसेंस की कॉपी मांगी. कॉलर ने कार की कीमत पौने तीन लाख रुपये बताई और खुद को अर्मी का जवान बताया. बातचीत होने पर सौदा तय हुआ और आरोपी ने कुछ आईडी अपनी पीड़िता के मोबाइल पर भेजी और पीड़िता से भी उसकी आईडी ली.

पौने तीन लाख रुपये अकाउंट में जमा करवाये
उसके बाद आरोपी ने पीड़िता से अपने अकाउंट में पौने तीन लाख जमा करवाये और कुछ कागजात तैयार होने की बात कहकर जल्द ही कार घर भेजने को कहा. कई दिन बीत जाने पर जब कार नहीं आई तो पीड़िता ने खुद को ठगा महसूस कर कई बार कॉलर के फोन पर फोन किया. लेकिन हर बार फोन स्विच ऑफ था. जिसके बाद राजौरी गार्डन पुलिस से संपर्क कर आरोपी के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया.

पुलिस कर रही है फोन और ई-मेल की जांच
फिलहाल राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उनके फोन नंबर और ई-मेल का एड्रेस लेकर ठगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

नई दिल्ली: विज्ञापन देखकर अगर आप कोई सामान खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं. नहीं तो हो सकता है कि आपकी मेहनत की कमाई ठगों के हाथों में चली जाए. पश्चिमी जिले के राजौरी गार्डन थाने में ऐसा ही एक मामला सामने आया. जिसमें पीड़िता कार खरीदने की लालसा में ठगों के हाथों 2 लाख 75 हजार रुपये गंवा बैठी.

OLX पर विज्ञापन के जरिये ठगा
जानकारी के मुताबिक राजौरी गार्डन की रहने वाली शिकायतकर्ता लता ने पुलिस को बताया कुछ दिन पहले उसने ओएलएक्स पर एक ईको कार का विज्ञापन देखा था. उसको भी कई दिनों से कार खरीदनी थी. इसलिए उसने विज्ञापन पर दिये फोन नंबर पर संपर्क किया.

फोन पर ही किया आईडी का लेनदेन
कॉलर ने उससे लाइसेंस की कॉपी मांगी. कॉलर ने कार की कीमत पौने तीन लाख रुपये बताई और खुद को अर्मी का जवान बताया. बातचीत होने पर सौदा तय हुआ और आरोपी ने कुछ आईडी अपनी पीड़िता के मोबाइल पर भेजी और पीड़िता से भी उसकी आईडी ली.

पौने तीन लाख रुपये अकाउंट में जमा करवाये
उसके बाद आरोपी ने पीड़िता से अपने अकाउंट में पौने तीन लाख जमा करवाये और कुछ कागजात तैयार होने की बात कहकर जल्द ही कार घर भेजने को कहा. कई दिन बीत जाने पर जब कार नहीं आई तो पीड़िता ने खुद को ठगा महसूस कर कई बार कॉलर के फोन पर फोन किया. लेकिन हर बार फोन स्विच ऑफ था. जिसके बाद राजौरी गार्डन पुलिस से संपर्क कर आरोपी के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया.

पुलिस कर रही है फोन और ई-मेल की जांच
फिलहाल राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उनके फोन नंबर और ई-मेल का एड्रेस लेकर ठगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Intro:लोकेशन--दिल्ली/राजोरी गार्डन
स्लग--olx पर फ्रॉड
रिपोर्ट--ओपी शुक्ला

पश्चिमी दिल्ली:-पश्चिमी दिल्ली के राजोरी गार्डन इलाके में ओएलएक्स पर कार खरीदने के नाम पर अज्ञान्त ठगो ने एक महिला से पैने तीन लाख रूपये ठग लिए ! वहीँ पैसा गवाने के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की है ! फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है !Body:विज्ञापन देखकर अगर आप कोई सामान खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। नहीं तो हो सकता है कि आपकी मेहनत की कमाई ठगों के हाथों में चली जाए। पश्चिमी जिले के राजौरी गार्डन थाने में ऐसा ही एक मामला सामने आया। जिसमें पीड़िता कार खरीदने की लालसा में ठगों के हाथों पौने तीन लाख गंवा बैठी। जानकारी के अनुसार राजौरी गार्डन की रहने वाली शिकायतकर्ता लता ने पुलिस को बताया कुछ दिन पहले उसने ओएलएक्स पर एक ईको कार का विज्ञापन देखा था। उसको भी कई दिनों से कार खरीदनी थी। विज्ञापन पर दिये फोन नंबर पर संपर्क किया। कॉलर ने उससे लाईसेंस की कॉपी मांगी। कॉलर ने कार की कीमत पौने तीन लाख रुपये बताई और खुदको अर्मी का जवान बताया। बात-चीत होने पर सौदा तय हुआ और आरोपित ने कुछ आईडी अपनी पीड़िता के मोबाइल पर भेजी और पीड़िता से भी उसकी आईडी ली। उसके बाद आरोपित ने पीड़िता से अपने अकाउंट में पौने तीन लाख डलवाया और कुछ कागजात तैयार होने की बात कहकर जल्द ही कार घर भेजने को कहा। कई दिन बीत जाने पर जब कार नहीं आई तो पीड़िता ने खुद को ठगा महसूस कर कई बार कॉलर के फोन पर फोन किया। लेकिन हर बार स्वीच ऑफ था। जिसके बाद राजौरी गार्डन पुलिस से संपर्क कर आरोपित के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया।Conclusion:फिलहाल राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनके फोन नंबर और ई-मेल एडरस लेकर ठगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.