ETV Bharat / state

उत्तम नगर टर्मिनल में क्लस्टर बस से कुचलकर बुजुर्ग की मौत, चालक गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर बस टर्मिनल में एक 55 साल के शख्स की बस से कुचलकर मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रदीप जायसवाल के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 10:11 PM IST

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में सड़क पार कर रहा एक बुजुर्ग एक तेज रफ्तार क्लस्टर बस की चपेट में आ गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. बुजुर्ग शख्स की पहचान प्रदीप जायसवाल के तौर पर की गई है, जो वहीं पर रेहड़ी लगाता था. उसको कुचलने के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहे बस चालक को लोगों ने दबोच लिया. मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची उत्तम नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

उधर, हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके चलते सड़कों पर लंबा जाम लग गया. प्रदर्शन की सूचना के बाद जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाकर आरोपी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया की 55 वर्षीय प्रदीप जायसवाल अपने परिवार के साथ हस्तसाल जेजे कॉलोनी में रहते थे और उत्तम नगर इलाके में रेहड़ी लगाते थे. 14 जनवरी की दोपहर करीब 2.25 बजे वह रेहड़ी पर काम खत्म कर अपने किसी काम से सड़क की दूसरी ओर जा रहे थे. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक क्लस्टर बस ने उन्हें टक्कर मारी, जिसके चलते वह बस के टायर की चपेट में आ गए. टायर की चपेट में आने के बाद प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. फिर हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी गई.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः नामी-गिरामी कंपनी के नाम पर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

सूचना के बाद प्रदीप के परिजन और उनके जानकार मौके पर जमा हो गए. उत्तम नगर थाना पुलिस वहां पहुंची तो जमा भीड़ ने आरोपी बस चालक को पकड़ा हुआ था. पुलिस ने भीड़ से आरोपी को छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर परिजनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके चलते उत्तम नगर बस टर्मिनल के पास जाम लग गया. कई किलोमीटर लंबा जाम लगने की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात की. पुलिसकर्मियों के कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने प्रदर्शन बंद कर दिया. हालांकि प्रदर्शन बंद होने के बाद देर शाम तक पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में लगे रहे.

ये भी पढ़ेंः इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने और सस्ती ब्याज दर पर लोन देने के नाम ठगी, तीनों आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में सड़क पार कर रहा एक बुजुर्ग एक तेज रफ्तार क्लस्टर बस की चपेट में आ गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. बुजुर्ग शख्स की पहचान प्रदीप जायसवाल के तौर पर की गई है, जो वहीं पर रेहड़ी लगाता था. उसको कुचलने के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहे बस चालक को लोगों ने दबोच लिया. मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची उत्तम नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

उधर, हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके चलते सड़कों पर लंबा जाम लग गया. प्रदर्शन की सूचना के बाद जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाकर आरोपी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया की 55 वर्षीय प्रदीप जायसवाल अपने परिवार के साथ हस्तसाल जेजे कॉलोनी में रहते थे और उत्तम नगर इलाके में रेहड़ी लगाते थे. 14 जनवरी की दोपहर करीब 2.25 बजे वह रेहड़ी पर काम खत्म कर अपने किसी काम से सड़क की दूसरी ओर जा रहे थे. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक क्लस्टर बस ने उन्हें टक्कर मारी, जिसके चलते वह बस के टायर की चपेट में आ गए. टायर की चपेट में आने के बाद प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. फिर हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी गई.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः नामी-गिरामी कंपनी के नाम पर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

सूचना के बाद प्रदीप के परिजन और उनके जानकार मौके पर जमा हो गए. उत्तम नगर थाना पुलिस वहां पहुंची तो जमा भीड़ ने आरोपी बस चालक को पकड़ा हुआ था. पुलिस ने भीड़ से आरोपी को छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर परिजनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके चलते उत्तम नगर बस टर्मिनल के पास जाम लग गया. कई किलोमीटर लंबा जाम लगने की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात की. पुलिसकर्मियों के कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने प्रदर्शन बंद कर दिया. हालांकि प्रदर्शन बंद होने के बाद देर शाम तक पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में लगे रहे.

ये भी पढ़ेंः इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने और सस्ती ब्याज दर पर लोन देने के नाम ठगी, तीनों आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jan 14, 2023, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.