नई दिल्ली: आम लोगों के लिए जनप्रतिनिधि समेत एजेंसियां कितनी फिक्र मंद हैं. इसका ताजा उदहारण दिल्ली के निलोठी एक्सटेंशन में देखने को मिला. जहां एक घर में बारिश और नालियों का पानी अक्सर आ जाता से घर की बुजुर्ग महिला को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बुजुर्ग के घर में आई सीलन
वेस्ट दिल्ली के नांगलोई इलाके के निलोठी एक्सटेंशन में सड़कों से पानी की निकासी का इंतजाम नहीं होने से पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. यहां रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को इस कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि यहां सड़क पर पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं है. इसलिए जरा सी बारिश और कई बार बिना बारिश जलभराव होने पर बुजुर्ग महिला के पूरे घर में सीलन आ जाती है.
एक नहीं कई घरों में भर बारिश का पानी
घर में सीलन आने से बुजुर्ग महिला बहुत परेशान है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से मदद की मांग की है. उनका कहना है कि हम लोग बीमार पड़ रहे हैं. सीलन के कारण पूरे घर की हालत खराब हो गई है. मेरे सिर पर कोई नहीं है जो मेरा साथ दें. इस समस्या को खत्म करने में मेरी कोई मदद करें.
बुजुर्ग महिला का ये दर्द देखकर भले ही एजेंसियां न पसीजे लेकिन इलाके के सभी लोग इस समस्या से परेशान हैं. क्योंकि ये हाल सिर्फ एक या 2 घरों का नहीं है बल्कि निलोठी इलाके में रहने वाले ऐसे कई घर हैं. जिनमें नालियों का पानी समेत बारिश का पानी भी घरों में भर जाने के कारण कई घरों में सीलन आ गई है. जो कि कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है.