नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हर रोज कोरोना मामलों का रिकॉर्ड टूट रहा है. अब दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 18 हजार से ज्यादा हो गई है. इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर अवतार सिंह की महिला सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित हो गई हैं.
इसके बाद महापौर और महापौर आवास कार्यालय में कार्य करने वाले 21 कर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. खुद महापौर ने अपने आप को महापौर आवास में होम क्वारंटाइन कर लिया था और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पत्नि और बेटी कोरोना नेगेटिव
इसके साथ ही आज महापौर समेत उनकी पत्नी और बेटी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद से महापौर ने उन लोगों को साफ चेतावनी दी है, जो लोग कोरोना को लेकर अफवाह फैला रहे हैं.
महापौर समेत सभी लोगों ने कोरोना की जांच भी कराई है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. महापौर अवतार सिंह सैनिटाइजेशन से लेकर जरूरतमंदों की सहायता में लगे हुए हैं.