नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब देश व दिल्ली में हालात सामान्य हो गए हैं लेकिन तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. इसको देखते हुए सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल बाड़ा हिन्दूराव में Covid 19 लैब (Covid 19 Lab at Hindurao Hospital delhi) का उद्घाटन किया गया. इस दौरान उत्तरी दिल्ली से महापौर राजा इकबाल सिंह, पूर्व महापौर अवतार सिंह सहित अन्य बीजेपी नेता और निगम अधिकारी मौजूद रहे.
एक तरफ हिन्दूराव में सुविधाओं का इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी ओर इस अस्पताल में काफी कुछ गड़बड़ियां भी चल रही हैं. इसके बारे में यहां भर्ती मरीजों के परिजनों से बातचीत में पता चला. इस अस्पताल में यूं तो आम लोगों को फ्री इलाज मिलता है लेकिन यहां ऐसे कई भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं. जिससे इस अस्पताल में भर्ती से लेकर छुट्टी कराने तक में पैसे देने पड़ते हैं.
जब इन सवालों को वर्तमान व पूर्व मेयर के सामने रखा गया तो उन्होंने इन सवालों को बेबुनियाद बताया और कहा कि साबित कीजिए उसको निलंबित किया जाएगा.