नई दिल्ली: साकेत में दक्षिण दिल्ली एमसीडी की तरफ से कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर बनाया गया है, जहां हर रोज औसतन 500 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इस सेंटर पर पिछले एक महीने से कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. इस सेंटर पर आरटी पीसीआर टेस्ट और एंटीजन रैपिड टेस्ट दोनों की सुविधा है. सबसे पहले कोरोना संदिग्ध मरीजों की एंटीजन रैपिड टेस्ट की जाती है, इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाता है.
काफी हद तक कोरोना संक्रमण नियंत्रित हो चुका है। दिल्ली में औसतन हर रोज डेढ़ सौ कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बहुत कम हो गई है। प्राथमिक समूह हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर्स पूरे उत्साह के साथ टीके लगवा रहे हैं। कोरोना इनफेक्शन को लेकर दिल्ली में हर्ड इम्यूनिटी भी आ गई है। एक साल पहले दिल्ली समेत पूरे देश में जो कोरोना को लेकर डर का माहौल बना हुआ था वह काफी हद तक कम हो गया है ।
'हर दिन 500 टेस्ट, पॉजिटिव एक भी नहीं'
जांच केंद्र के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि एसडीएम ऑफिस साकेत में हर दिन औसतन 500 लोगों का कोविड टेस्ट किया जाता है. लेकिन इनमें से एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. यह सिलसिला पिछले एक महीने से जारी है, मतलब एक महीने से इस सेंटर पर एक भी कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:-मैक्स अस्पताल में दी जा रही वैक्सीन, हेल्थ केयर वर्करों के मन में कोई डर नहीं
'शून्य केस तक पहुंचने की उम्मीद'
पिछले साल कोरोना के डर की वजह से लोगों ने अपने घर से निकलना बंद कर दिया था. वहीं अब इस डर पर बहुत हद तक काबू पा लिया गया है. पूरी दिल्ली में कोरोना के बहुत कम मामले सामने आ रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पहली लॉकडाउन बरसी पर दिल्ली में कोरोना के मामले शून्य पर आ जाएंगे.