नई दिल्लीः 15 अगस्त के मद्देनजर उत्तम नगर पुलिस पिछले कुछ दिनों से नाइट पिकेट चेकिंग का अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस टीम देर रात उत्तम नगर टर्मिनल पर चेकिंग करते हुए दिखाई दी. उत्तम नगर एसएचओ की देख-रेख में पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान महिला पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहीं. वहीं संदिग्ध वाहनों की गहनता से तलाशी ली जा रही है.
अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना है उद्देश्य
हाल ही में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें बदमाश दिन के बजाय रात के समय अवैध गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं. जिससे वह पुलिस की नजरों से बच कर निकल सके. वहीं पुलिस चेकिंग में किसी तरह की ढील नहीं देना चाहती है. एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने कहा कि चेकिंग भी की जा रही है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
दिल्ली पुलिस द्वारा अलग-अलग इलाकों में बैरिकेड लगाकर जांच की जा रही है. वहीं रात के समय ज्यादा अपराध हो रहे हैं, इसलिए दिन के साथ रात के वक्त भी पुलिस टीम उत्तम नगर टर्मिनल के साथ-साथ अन्य इलाकों में भी चेकिंग कर रही है. जिससे 15 अगस्त को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता किया जा सके.