नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी इलाके में कूड़ाघर का कॉम्पेक्टर खराब होने के कारण कूड़ा सड़कों पर फैला रहता था. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन आखिरकार एसडीएमसी ने यहां कॉम्पेक्टर मशीन लगा दी है. जिससे कूड़ा साफ किया गया.
लोगों को कूड़े से मिली निजात
विकासपुरी इलाके में सड़क किनारे फैले कूड़े की समस्या काफी दिन बाद खत्म हो गई है. दरअसल विकासपुरी इलाके में सड़क किनारे एक कूड़ाघर है. जिसमें कूड़ा निस्तारण के लिए 2 कॉम्पेक्टर लगाए गए थे. लेकिन साउथ एमसीडी अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक कॉम्पेक्टर खराब था. जबकि दूसरे को यहां से कहीं और ले जाया गया.
इस कारण यहां कूड़े का निस्तारण बंद हो गया था. जिस वजह से कूड़ा कूड़ाघर और सड़क किनारे फैलने लगा. इससे यहां से निकलने वालों को बदबू की समस्या झेलनी पड़ रही थी. साथ-साथ कई बार एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता था.
कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी. जिसके बाद अब यहां दोनों कॉम्पेक्टर लगा दिए गए. जिससे कूड़े के बाहर फैलने की समस्या खत्म हो गई.