ETV Bharat / state

Online Game Case: ऑनलाइन गेमिंग पर केंद्र सरकार हो सख्तः नेशनल अकाली दल

नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ऑनलाइन गेम्स के जरिए पाकिस्तान और चीन देश के लोगों को गुमराह कर पैसे का लालच देकर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त कर सकता है. जल्द वह भारत सरकार को पत्र लिखकर इस खतरे के बारे में अवगत कराएंगे.

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 10:33 PM IST

परमजीत सिंह पम्मा
परमजीत सिंह पम्मा
परमजीत सिंह पम्मा

नई दिल्ली: नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने एक बार फिर से ऑनलाइन गेम को लेकर सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने पाकिस्तान और चीन पर ऑनलाइन गेम के जरिए भारत में बच्चों को बिगाड़ने की साजिश का आरोप लगाया है.

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि एक तरफ तो यह गेम बच्चों का भविष्य बिगाड़ रही है. दूसरी तरफ देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरा बन रही है, इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. चाइना और पाकिस्तान हमेशा भारत विरोधी गतिविधियों में लगा रहता है. यहां तक कि पाकिस्तान भारत में आंतकवादी गतिविधियों में शामिल भी पाया गया है.

पम्मा ने कहा कि पाकिस्तान इन ऑनलाइन गेमों के जरिए नौजवानों को गुमराह करके पैसे का लालच देकर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त कर सकता है. यहां तक कि महिलाओं का इस्तेमाल करके या उनसे दोस्ती बना कर भी यह इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम दे सकता है, जो आने वाले समय में देश के लिए बहुत घातक साबित हो सकती है.

पम्मा ने कहा कि पिछली बार जब उन्होंने ऑनलाइन गेम्स को लेकर धरना प्रदर्शन किया था और सरकार को पत्र लिखा था. उस दौरान सरकार ने कमेटी बनाने का भरोसा दिलाया था. हालांकि, उस विरोध प्रदर्शन के बाद कई ऑनलाइन गेम्स पर सरकार ने रोक भी लगाई थी. उन गेम्स पर रोक के बावजूद जिस तरह से देश में बच्चों और बड़ों द्वारा वह गेम खेला जा रहा है इसकी जांच होनी चाहिए. इसमें जो भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं उनके खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द वह भारत सरकार के गृह मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस खतरे के बारे में अवगत कराएंगे और जरूरत पड़ी तो फिर से सड़क पर उतरने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: Watch Video : पाकिस्तान भेजने से पहले सीमा हैदर को सजा रहा सचिन, चोटी बनाकर किया श्रृंगार

ये भी पढ़ें: Ground Report : बिहार के रास्ते भारत में कैसे घुसी सीमा हैदर? कहां गड़बड़ी हुई है? जानें सबकुछ

परमजीत सिंह पम्मा

नई दिल्ली: नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने एक बार फिर से ऑनलाइन गेम को लेकर सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने पाकिस्तान और चीन पर ऑनलाइन गेम के जरिए भारत में बच्चों को बिगाड़ने की साजिश का आरोप लगाया है.

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि एक तरफ तो यह गेम बच्चों का भविष्य बिगाड़ रही है. दूसरी तरफ देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरा बन रही है, इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. चाइना और पाकिस्तान हमेशा भारत विरोधी गतिविधियों में लगा रहता है. यहां तक कि पाकिस्तान भारत में आंतकवादी गतिविधियों में शामिल भी पाया गया है.

पम्मा ने कहा कि पाकिस्तान इन ऑनलाइन गेमों के जरिए नौजवानों को गुमराह करके पैसे का लालच देकर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त कर सकता है. यहां तक कि महिलाओं का इस्तेमाल करके या उनसे दोस्ती बना कर भी यह इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम दे सकता है, जो आने वाले समय में देश के लिए बहुत घातक साबित हो सकती है.

पम्मा ने कहा कि पिछली बार जब उन्होंने ऑनलाइन गेम्स को लेकर धरना प्रदर्शन किया था और सरकार को पत्र लिखा था. उस दौरान सरकार ने कमेटी बनाने का भरोसा दिलाया था. हालांकि, उस विरोध प्रदर्शन के बाद कई ऑनलाइन गेम्स पर सरकार ने रोक भी लगाई थी. उन गेम्स पर रोक के बावजूद जिस तरह से देश में बच्चों और बड़ों द्वारा वह गेम खेला जा रहा है इसकी जांच होनी चाहिए. इसमें जो भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं उनके खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द वह भारत सरकार के गृह मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस खतरे के बारे में अवगत कराएंगे और जरूरत पड़ी तो फिर से सड़क पर उतरने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: Watch Video : पाकिस्तान भेजने से पहले सीमा हैदर को सजा रहा सचिन, चोटी बनाकर किया श्रृंगार

ये भी पढ़ें: Ground Report : बिहार के रास्ते भारत में कैसे घुसी सीमा हैदर? कहां गड़बड़ी हुई है? जानें सबकुछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.