नई दिल्लीः साउथ एमसीडी स्वच्छता सर्वेक्षण में भले ही टॉप थर्टी में ना हो, लेकिन उनका गंदगी 'दिल्ली छोड़ो' अभियान जारी है. जनकपुरी विधानसभा इलाके में एसडीएमसी में नेता सदन नरेंद्र चावला ने अभियान के तहत साफ-सफाई की.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीजेपी का अभियान 'गंदगी दिल्ली छोड़ो' लगातार जारी है.
इसी बीच शनिवार को एसडीएमसी में नेता सदन नरेंद्र चावला ने वीरेंदर नगर इलाके में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने खुद झाड़ू उठाकर कूड़े को साफ करने में मदद की. इस दौरान उनके अन्य सहयोगी भी साफ-सफाई करते दिखे. जगह-जगह कूड़े और गंदगी देख उन्होंने सफाईकर्मियों पर नाराजगी भी जताई.
'लोगों का सहयोग जरूरी'
नरेंद्र चावला ने कहा कि 'गंदगी दिल्ली छोड़ो' अभियान लगातार जारी है और पूरी कोशिश है कि दिल्ली साफ हो. साउथ एमसीडी के स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले से रैंकिंग सुधरी है. इसे अधिक बेहतर बनाने के लिए जनजागरण जरूरी है. जबतक लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा संभव नहीं है.
'लोगों को भी समझनी होगी जिम्मेदारी'
नरेंद्र चावला ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि लोग जहां-तहां कूड़ा फेंक देते हैं. इसलिए इस तरह के अभियान को लगातार चलाने की जरूरत है, जिसमें खुद जनप्रतिनिधि शिरकत करें. इससे सफाईकर्मियों पर भी सख्ती होगी, जो अपना काम सही से नहीं करते हैं.