नई दिल्ली: राज्य में प्रदूषण के प्रकोप को देखते हुए साउथ एमसीडी में नेता सदन नरेंद्र चावला ने जनकपुरी के असालतपुर में पार्क में पौधारोपण किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि सरकार को जो कदम उठाना चाहिए वो उठा नहीं रही है, जिसके चलते दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है.
पौधे ही रोकेंगे प्रदूषण, सरकार हुई नाकाम
पिछले कुछ दिनों में राजधानी की आबोहवा फिर से प्रदूषित हो गई है. ऐसे में जैसे-जैसे प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है. वहीं दिल्ली सरकार का यह दावा है कि प्रदूषण को रोकने के लिए जो तमाम कोशिशें की जा सकती हैं, वो की जा रही हैं. लेकिन सरकार की इन कोशिशों से बीजेपी नाखुश है. साउथ एमसीडी में नेता सदन नरेंद्र चावला का कहना है कि सरकार कि सभी कोशिशें नाकाम है. जो कोशिश प्रदूषण को रोकने के लिए करनी चाहिए वह नहीं कर रही. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि राजधानी में जो डीजल की गाड़ी चल रही है, उसे सरकार बंद क्यों नहीं कर पा रही है.
वातावरण को शुद्ध करेंगे पौधे
वहीं नगर निगम की तारीफ करते हुए नरेंद्र चावला ने कहा कि निगम प्रदूषण को रोकने के लिए लगातार कोशिश कर रही है, पौधारोपण भी इसी कोशिश का नतीजा है, जिससे आने वाले समय में प्रदूषण को रोकने में कारगर मदद मिलेगी. बहरहाल आरोप प्रत्यारोप के बीच ये सच है कि दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है, जो कि जस की तस बनी हुई है.