नई दिल्लीः वेस्ट दिल्ली नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने नाइजीरियन पैडलर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से लगभग 300 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए इस नाइजीरियन मूल के व्यक्ति का नाम लायक वेना जॉन है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के पास वैध वीजा भी नहीं है.
नारकोटिक्स स्क्वाड को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि एक नाइजीरियन मूल का व्यक्ति ड्रग तस्करी में शामिल है. इसके बाद टीम बनाकर रेड की गई और आरोपी को विकासपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी के पास से 293 ग्राम हाई क्वालिटी हेरोइन बरामद किया गया. जब नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने आरोपी से वीजा दिखाने को कहा, तो उसने जो वीजा दिखाया वह एक्सपायर था. पूछताछ में पता चला कि वह बिजनेस वीजा पर 2018 में भारत आया था, उसके बाद से वापस नहीं लौटा.
पुलिस खंगाल रही नेटवर्क
फिलहाल विकासपुरी थाना में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पूछताछ भी की जा रही कि उसके साथ कौन-कौन है, कब से इस धंधे में है और ड्रग कहां से आता है.