ETV Bharat / state

नजफगढ़ पुलिस संग संस्था ने बांटा जरूरतमंदों को राशन, मजदूरों को किया जागरूक

author img

By

Published : May 22, 2020, 5:02 PM IST

Updated : May 22, 2020, 8:46 PM IST

लॉकडाउन के बीच नारायण सेवा संस्थान ने नजफगढ़ पुलिस के संग जरूरतमंद और प्रवासी मजदूरों को सूखा राशन बांटा. इतना ही नहीं, मौके पर नजफगढ़ थाने के एयएचओ सुनील कुमार ने अनाउंसमेंट करते हुए सभी मजदूरों को लॉकडाउन के बारे में बताया.

najafgarh police with narayan sewa organization distribute ration
पुलिस ने बांटा जरूरतमंदों को राशन

नई दिल्ली: देश में जारी लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब और मजदूरी करने वाले लोगों पर पड़ा है. इसी कड़ी में नारायण सेवा संस्थान ने नजफगढ़ पुलिस के साथ मिलकर जरूरतमंद और प्रवासी मजदूरों के बीच सूखा राशन बांटा. इस दौरान एसएचओ नजफगढ़ सुनील कुमार ने अनाउंसमेंट करते हुए सभी मजदूरों को लॉकडाउन के बारे में बताया.

नजफगढ़ पुलिस ने बांटा जरूरतमंदों को राशन

मजदूरों को दी जानकारी

एसएचओ ने अनाउंसमेंट में यह बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन के बीच सभी मजदूरों को दूसरे राज्यों में जाने से मना किया था. इसलिए पुलिस उन सभी की जरूरतों का भी ख्याल रख रही है ताकि उन्हें खाने-पीने की कोई परेशानी न हो. लेकिन जिन व्यक्तियों को इमरजेंसी कार्यों के लिए अपने घर जाना है, वह डीएम ऑफिस में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके बाद उनके पास एक कॉल आएगा और उन्हें आगे की यात्रा की जानकारी दी जाएगी.

'बेवजह घर से बाहर ना निकले'

इसके साथ ही यह बताया गया कि जिन लोगों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, वह अपने घर पर ही रहे और अन्य लोगों को भी बाहर जाने से रोके. क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन करवाएं कोई भी व्यक्ति इस राज्य से बाहर नहीं जा सकता. इसलिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए पुलिस का साथ दें और इस महामारी से सुरक्षित रहें.

नई दिल्ली: देश में जारी लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब और मजदूरी करने वाले लोगों पर पड़ा है. इसी कड़ी में नारायण सेवा संस्थान ने नजफगढ़ पुलिस के साथ मिलकर जरूरतमंद और प्रवासी मजदूरों के बीच सूखा राशन बांटा. इस दौरान एसएचओ नजफगढ़ सुनील कुमार ने अनाउंसमेंट करते हुए सभी मजदूरों को लॉकडाउन के बारे में बताया.

नजफगढ़ पुलिस ने बांटा जरूरतमंदों को राशन

मजदूरों को दी जानकारी

एसएचओ ने अनाउंसमेंट में यह बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन के बीच सभी मजदूरों को दूसरे राज्यों में जाने से मना किया था. इसलिए पुलिस उन सभी की जरूरतों का भी ख्याल रख रही है ताकि उन्हें खाने-पीने की कोई परेशानी न हो. लेकिन जिन व्यक्तियों को इमरजेंसी कार्यों के लिए अपने घर जाना है, वह डीएम ऑफिस में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके बाद उनके पास एक कॉल आएगा और उन्हें आगे की यात्रा की जानकारी दी जाएगी.

'बेवजह घर से बाहर ना निकले'

इसके साथ ही यह बताया गया कि जिन लोगों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, वह अपने घर पर ही रहे और अन्य लोगों को भी बाहर जाने से रोके. क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन करवाएं कोई भी व्यक्ति इस राज्य से बाहर नहीं जा सकता. इसलिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए पुलिस का साथ दें और इस महामारी से सुरक्षित रहें.

Last Updated : May 22, 2020, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.