नई दिल्ली: नजफगढ़ इलाके में नंगली डेयरी के जय विहार में सड़क काफी समय से जर्जर अवस्था में हैं. जिससे यहां से आने-जाने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गड्ढों की वजह से बढ़ रही लोगों की परेशानियां
वीडियो में आप खराब सड़क की हालत देख सकते हैं. रोड की हालत ऐसी है कि जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं. ये रोड नांगलोई के साथ नजफगढ़ रोड की तरफ जाती है और इस यहां से आम दिनों में सैकड़ों पैदल यात्री और वाहन चालक निकलते हैं. इन सभी को रोड पर हुए इन गड्ढों का सामना करना पड़ता है.
इतना ही नहीं कई बार यहां गड्ढे में पांव पड़ने की वजह से पैदल जाने वाले यात्री भी गिर जाते हैं. इससे भी अधिक परेशानी ई-रिक्शा पर चलने वाले यात्रियों की होती है जिन्हें रोजाना इन गड्ढों का सामना करना पड़ता है. साथ ही साइकिल से निकलने वाले लोगों को भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से वो साइकिल के साथ पैदल इस रोड पर चलते हैं.
शिकायतों के बाद भी प्रशासन बेसुध
स्थानीय निवासी रविंद्र शर्मा ने बताया कि ये इस रोड की स्थिति पिछले दो सालों से ऐसी ही बनी हुई है. जिसका शिकार कई दुपहिया वाहन चालक हो चुके हैं. उनका कहना है कि जब लॉकडाउन के बाद यहां आवाजाही शुरू होगी, तो फिर से परेशानियां बढ़ने लगेंगी. बावजूद इसके शिकायत के बाद भी संबंधित विभाग और स्थानीय विधायक ने इस समस्या का समाधान नहीं निकाला. जिसका खामियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है.