ETV Bharat / state

West Delhi: निगम पार्षद सुनीता कांगड़ा ने मादीपुर में सुनी लोगों की समस्याएं - बीजेपी

कोरोना संकट के बीच अचानक नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं. मादीपुर इलाके में निगम पार्षद सुनीता कांगड़ा ने दौरा किया. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें खत्म करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान इलाके के कई लोगों ने साफ-सफाई और नालियों की समस्या उनके सामने रखी. ये ऐसी समस्याएं हैं जो बहुत लंबे वक्त से चली आ रही हैं.

Municipal Councillor sunita kangra visit madipur area of west delhi during pandemic
मादीपुर पार्षद ने किया इलाके का दौरा
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 11:00 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके की निगम पार्षद सुनीता कांगड़ा ने इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. निगम पार्षद ने लोगों की समस्याएं सुनकर एमसीडी कर्मियों को उनका हल निकालने के निर्देश भी दिए.

निगम पार्षद सुनीता कांगड़ा ने किया मादीपुर का दौरा

कोरोना संकट के बीच अचानक नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं. मादीपुर इलाके में निगम पार्षद सुनीता कांगड़ा ने दौरा किया. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें खत्म करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान इलाके के कई लोगों ने साफ-सफाई और नालियों की समस्या उनके सामने रखी. ये ऐसी समस्याएं हैं जो बहुत लंबे वक्त से चली आ रही हैं.

Municipal Councillor sunita kangra visit madipur area of west delhi during pandemic
लोगों की समस्याएं सुनती सुनीता कांगड़ा

आपको बता दें, अभी तक लोगों के बीच में नेता कम ही दिखते थे. अचानक नेताओं के इलाके में आने से लोग उत्साहित दिखे. अब सवाल उठ रहा है कि कहीं ये दौरे एमसीडी की छवि बचाने की एक कोशिश तो नहीं. दरअसल, पिछले दिनों से आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी शासित एमसीडी को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके की निगम पार्षद सुनीता कांगड़ा ने इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. निगम पार्षद ने लोगों की समस्याएं सुनकर एमसीडी कर्मियों को उनका हल निकालने के निर्देश भी दिए.

निगम पार्षद सुनीता कांगड़ा ने किया मादीपुर का दौरा

कोरोना संकट के बीच अचानक नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं. मादीपुर इलाके में निगम पार्षद सुनीता कांगड़ा ने दौरा किया. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें खत्म करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान इलाके के कई लोगों ने साफ-सफाई और नालियों की समस्या उनके सामने रखी. ये ऐसी समस्याएं हैं जो बहुत लंबे वक्त से चली आ रही हैं.

Municipal Councillor sunita kangra visit madipur area of west delhi during pandemic
लोगों की समस्याएं सुनती सुनीता कांगड़ा

आपको बता दें, अभी तक लोगों के बीच में नेता कम ही दिखते थे. अचानक नेताओं के इलाके में आने से लोग उत्साहित दिखे. अब सवाल उठ रहा है कि कहीं ये दौरे एमसीडी की छवि बचाने की एक कोशिश तो नहीं. दरअसल, पिछले दिनों से आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी शासित एमसीडी को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं.

Last Updated : Sep 2, 2020, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.