नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान शराब तस्कर को अवैध शराब की 30 पेटियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही सेंट्रो कार को भी जब्त कर लिया है.
बैरिकेड लगाकर कार को रोका
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के मुताबिक एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में मोहन गार्डन एसएचओ बलजीत सिंह, हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद और सतवीर की टीम पिकेट लगाकर चेकिंग कर रहे थे. जिस दौरान उन्होंने देखा कि नजफगढ़ की तरफ से एक सेंट्रो कार आ रही है. कार को देखकर पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कार को रोक कर उसकी चेकिंग की.
बरामद हुई शराब
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अवैध शराब की 30 पेटियों में से 1500 क्वार्टर बरामद किए. पुलिस ने तस्कर को तुरंत गिरफ्तार कर, एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बिंदापुर में करनी थी शराब की डिलीवरी
पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम संजीत कुमार है और वो छावला थाने इलाके का रहने वाला है. इसी के साथ उसने ये भी बताया कि वो बहादुरगढ़ से अवैध शराब की खेप को बिंदापुर थाना क्षेत्र में डिलीवरी करने जा रहा था.