नई दिल्ली: द्वारका जिला पुलिस पिछले कुछ समय में एटीएम में हुई लूटपाट की कोशिशों बाद से अलर्ट पर है और हर रात एटीएम का जायजा ले रही है. इसी क्रम में जिले के मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम एटीएम के बाहर तैनात दिखाई दी.
सुरक्षा संबंधी पहलुओं का लिया जाता है जायजा
बता दें कि एसएचओ बलजीत सिंह की देखरेख में पेट्रोलिंग टीम रात के अंधेरे में अलग-अलग इलाकों में बने एटीएम पर तैनात है. इस दौरान एटीएम में सभी सुरक्षा संबंधी पहलुओं का जायजा लिया जाता है. जिसमें सीसीटीवी कैमरा से लेकर अलार्म सिस्टम तक शामिल है.
गार्ड को दिए जाते हैं अलर्ट रहने के दिशा निर्देश
इस दौरान अगर एटीएम में कोई गार्ड तैनात रहता है तो उसे सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए जाते हैं. जिससे वह ड्यूटी के दौरान चौकन्ना रहते हुए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं, जिससे एटीएम में लूटपाट या फिर फ्रॉड की वारदातों को अंजाम न दिया जा सके.