दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज पटेल नगर में मोहल्ला वकील योजना की शुरुआत की. इस योजना से मोहल्ले में रहने वाले लोगों को कानूनी सलाह का लाभ मोहल्ले के अंदर ही मिलेगा. आम आदमी पार्टी ने पहले ही लोगों के स्वास्थ्य के लिए मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की थी. अब एक कदम आगे बढ़ते हुए मोहल्ला वकील योजना की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें:-चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट ने जूते में छिपाकर रखा सोना किया जब्त, 5 यात्रियों को पकड़ा
इस योजना का फायदा उन गरीब तबकों को होगा, जो पैसे के अभाव में वकील नहीं कर पाते थे या नहीं कर सकते थे. अब इस योजना के चलते वह गरीब परिवार अपने लिए वकील और कानूनी लड़ाई उन वकीलों के जरिए लड़ सकते हैं. इसीलिए मोहल्ला वकील योजना की शुरुआत की गई पटेल नगर से. इस मोहल्ला वकील योजना का मूल उद्देश्य गरीबों को न्याय दिलाने में मदद करना है. सरकार पर RTI लगाकर ये जानने में भी मदद कर सकते हैं जिसमें मोहल्ला वकील इनकी मदद करेंगे. इसी को लेकर इस योजना का आज से शुभारंभ किया गया है.
योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा
दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आज इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और इस योजना का शुभारंभ किया. उनका कहना है कि अब लोगों को मोहल्ले में ही कानूनी सलाह मिलेगी. गरीब तबका पैसों के अभाव में बड़े वकील नहीं कर पाता था, जिसकी वजह से उनको न्याय नहीं मिल पाता था. लेकिन अब इस योजना के तहत गरीब परिवारों को न्याय मिलने में भी काफी मदद मिल सकती है, इसीलिए इस योजना को लागू किया गया है. आगे चलकर जगह-जगह इस तरह के मोहल्ला वकील योजना का दायरा भी बढ़ाया जाएगा ताकि दिल्ली के उन गरीब परिवारों को सुविधा मिल सके.