नई दिल्ली: द्वारका के छावला थाने की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए.
पुलिस को देख छिपने की कर रहा था कोशिश
एडिशनल डीसीपी आरपी.मीणा ने बताया कि छावला एसएचओ की देख-रेख में हेड कॉन्स्टेबल ईश्वर और कॉन्स्टेबल राकेश खैरा गांव बस स्टैंड के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक युवक को गाड़ियों के पीछे छिपते हुए देखा. जब पुलिस टीम ने युवक के पास पहुंचकर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम अनारुल हक बताया.
अलग-अलग इलाकों से चोरी किए मोबाइल
शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गया. जो बाबा हरिदास नगर इलाके से चोरी किए गया था. साथ ही आगे की पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर एक और मोबाइल फोन बरामद हुआ, जो छावला थाना इलाके से ही चोरी किया गया था.
मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
इसके बाद छावला थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.