नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के बापरोला इलाके में AAP विधायक महेंद्र यादव अधिकारियों समेत खराब और गड्ढों वाली सड़कों का सर्वे करने पहुंचे. इस सर्वे की शुरूआत नांगलोई नजफगढ़ रोड के चंचल पार्क से लेकर बापरोला इलाके तक चली. इस सर्वे में PWD के अधिकारी भी मौजूद रहे.
विधायक ने किया खराब सड़कों का निरीक्षण
दिल्ली सरकार की रोड सर्वे मुहिम का असर पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा इलाके में भी देखने को मिला है, विकासपुरी विधानसभा से AAP पार्टी विधायक महेंद्र यादव और पीडब्ल्यूडी के जेई उमेश और उनके सहियोगियों ने विकासपुरी विधानसभा के नांगलोई नजफगढ़ रोड पर पैदल चलकर सड़कों पर छोटे-बड़े सभी गड्ढों और खराब सड़कों का सर्वे किया.
'गड्ढों का सर्वे करेंगे और मरम्मत कराएंगे'
विकासपुरी विधानसभा के विधायक महेंद्र यादव ने बताया की ये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चलाई योजना है. ये दिल्लीवालों के लिए बहुत अच्छी योजना है. हम 25 किलोमीटर तक चल कर विकासपुरी विधानसभा के नांगलोई नजफगढ़ रोड के पीडब्ल्यूडी रोड पर बारिश की वजह से बने गड्ढों का सर्वे करेंगे और मरम्मत कराएंगे.
चुनाव से पहले समस्याओं को खत्म करने का प्रयास
वहीं विकासपुरी विधानसभा समेत पूरी दिल्ली में 'आप' के विधायक PWD की टीम के साथ इलाके की सड़कों का दौरा कर सर्वे कर रहे है. साथ ही इलाके की समस्याओं को विधानसभा चुनाव से पहले खत्म करने का प्रयास कर रहे है. जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने कराए गए कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांग सके.