नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर इलाके में बीती रात गन पॉइंट पर लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया. दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक के ऑफिस के सामने मनी एक्सचेंज के ऑफिस के मालिक को बदमाशों ने निशाना बनाया. इस दौरान बदमाशों ने हवा में गोली चलाई हालांकि इतनी मशक्कत के बाद भी उनके हाथ सिर्फ लैपटॉप लगा.
घर जाते समय हुई वारदात
दरअसल तिलक नगर में AAP विधायक के ऑफिस के सामने मनी एक्सचेंज का ऑफिस है. जिसके मालिक देर रात जब घर जा रहे थे. तब घात लगाए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
घात लगाए बैठे थे बदमाश
पहले से घात लगाए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल बदमाशों को लगा था कि उनके पास मोटी रकम है. लेकिन उनके पास रकम नहीं थी.
CCTV फुटेज में दिखे चार बदमाश
देखते ही देखते ये बड़ी वारदात टल गई. पुलिस को वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के कुछ फुटेज भी मिले हैं. जिसमे 4 बदमाश इस वारदात से जुड़े दिखे.
जांच में जुटी स्पेशल स्टाफ की टीम
अब स्पेशल स्टाफ की टीम मामले को सुलझाने में जुटी हुई है. हालांकि पीड़ित ने इस मामले में कोई भी बात करने से मना कर दिया है.