नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के मुंडका इलाके में एक हॉस्पिटल के मालिक को बदमाशों ने जान की धमकी दी. साथ ही जान की सलामती के लिए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. ऐसे में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह पूरा मामला दिल्ली के मुंडका इलाके का है. यहां बदमाशों ने एक प्राइवेट अस्पताल के मालिक को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख की रंगदारी मांगी है.
हॉस्पिटल के मालिक को दी मारने की धमकी
पुलिस के मुताबिक पीड़ित अशोक अपने परिवार के साथ मुंडका में रहते हैं. अशोक का प्राइवेट अस्पताल है. पुलिस ने बताया कि देर रात पीड़ित अपने अस्पताल में मौजूद थे. इसी बीच दो युवकों ने पीड़ित के बेटे को बुलाकर पीड़ित से मिलने की बात कहीं. उसके बाद पीड़ित दोनों युवकों से मिलने के लिए पहुंचा.
बदमाशों ने रंगदारी की मांग की
वहां दोनों युवकों ने पीड़ित को पिस्टल दिखाकर कहा कि अगर अस्पताल चलाना है तो 10 लाख रुपये दे दो. तुम्हारे पास 10 दिन का समय है. अगर रुपये नहीं दिए तो यहां लाशों के ढेर पड़े होंगे. उसके बाद बदमाशों ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर किसी को बताने की कोशिश की तो वह उसे गोली मार देगा. इतना कहकर दोनों बदमाश वहां से चले गये.
इधर पीड़ित ने हिम्मत कर पूरी आपबीती परिवार को बताई. उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूत्रों के अनुसार आरोपियों की फोटो सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस मामले में अब मुंडका थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाल रही है.