नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में झुग्गी बस्ती के सौन्दर्यीकरण के कार्यों के पूरा होने पर इसका उद्घाटन करने पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पहुंचे.
झुग्गियों में बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने का किया वादा
उद्घाटन समारोह के दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्य अतिथि प्रहलाद सिंह पटेल और अपने सांसद प्रवेश वर्मा का स्वागत किया. सांसद प्रवेश वर्मा ने पूरी झुग्गी बस्ती का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और झुग्गियों में बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने का वादा भी किया.
वहीं रघुवीर नगर कि झुग्गी बस्तियों कि रातों रात काया पलटने से इलाके के लोग भी साफ़ सफाई पर ध्यान देने लगे है और काफी खुश है. जहां इन झुग्गियों कि तरफ कोई देखना भी पसंद नहीं करता था. वहीं अब इन झुग्गियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.
'मन की बात रेडियो प्रोग्राम से मिली प्रेरणा'
स्थानीय सांसद प्रवेश वर्मा ने बताया कि उन्हें अपने क्षेत्र में इस तरह के सौन्दर्यीकरण की प्रेरणा प्रधानमंत्री जी के मन की बात प्रोग्राम से मिली. जहां प्रधानमंत्री जी ने मन कि बात प्रोग्राम में दिल्ली स्ट्रीट आर्ट के संस्थापक, योगेश सैनी जी के द्वारा कुम्भ मेले में बनाई गई पेंटिंग के बारे में बताया. जिसके बाद उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में इस तरह कि पेंटिंग से सौन्दर्यीकरण करवाया. ऐसे में सांसद महोदय का कहना है कि वह इस तरह के सौन्दर्यीकरण कई और जगहों पर भी करवाएंगे. साथ ही उन्होंने अपील की, कि दूसरे सांसदों को भी इस तरह से सौन्दर्यीकरण करवाना चाहिए.
वहीं इस अवसर पर दिल्ली स्ट्रीट आर्ट के संस्थापक, योगेश सैनी, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम कि मेयर सुनीता कांगड़ा, स्थानीय निगम पार्षद पूर्वा सांकला समेत कई अन्य निगम पार्षद और भाजपा नेता उपस्थित रहे.