नई दिल्लीः देश में लॉकडाउन की स्थिति में गरीबों के सामने भोजन का संकट पैदा ना हो इसके लिए कई सामाजिक संस्थाएं जुटी हैं. ऐसी ही सामाजिक संस्थाओं से प्रेरित होकर कुछ युवा भी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं.
इसी कड़ी में वेस्ट दिल्ली के कुछ युवाओं ने पैसे मिलाकर गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की और सर्वोदय बाल विद्यालय द्वारका सेक्टर-1 में भोजन का वितरित किया. बता दें कि ये सभी युवा मध्यमवर्गीय परिवारों से संबंध रखते हैं.
'आगे भी करेंगे सेवा'
भोजन वितरण में शामिल एक युवा अजय शर्मा का कहना है कि आगे भी हम ऐसे कार्य करने की कोशिश करेंगे. इस कार्य में विजय, सर्वेश यादव, रूपेश, देवेंद्र, रमेश, अभिषेक, जयप्रकाश और अनिल ने भी अपना सहयोग दिया.