नई दिल्लीः कोरोना के कारण दाे साल बाद ऐसा गुजरा कि किसी भी संप्रदाय के लाेग कोई भी पर्व त्याेहार नहीं मना पाये. लेकिन इस बार जब पाबंदियाें से छूट मिली ताे दोनों ही संप्रदाय के दो बड़े त्याेहार एक ही दिन आ गए. जहां एक तरफ होली के रंग में हिंदू धर्म के लोग रंगे नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शब ए बारात के माैके पर मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में जाकर नमाज अदा कर रहे हैं.
सबकी सलामती की दुआ भी मांग रहे थे. मस्जिद के मौलवी ने ना सिर्फ अपने लिए बल्कि इस खास दिन पर अपने हिंदू भाइयों को भी शुभकामनाएं दी धार्मिक एकता का संदेश भी. वहीं हिन्दू धर्म के लोगों का भी कहना है कि पूजा और इबादत का तरीका भले ही अलग हो लेकिन एक देश में रहने वाले हम सब भाई भाई हैं और ऐसे में आपसी प्यार और भाईचारा बेहद जरूरी है.
इसे भी पढ़ेंः कहां गुम हो गए फगुआ के फनकार! कौन बचाएगा संस्कृति, समाज और संस्कार