नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को तिलक नगर मार्केट में एमसीडी के दस्ते ने दुकानों के आगे से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. बुधवार को मार्केट की सभी दुकानें बंद रहती हैं और जब एमसीडी का दस्ता आया तो बंद दुकानों के आगे से ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. जैसे-जैसे लोगों को एमसीडी के इस कार्रवाई का पता चला वैसे ही लोगों की भीड़ बढ़ती गई.
इस दौरान लोगों ने एमसीडी और स्थानीय आप पार्षद अशोक मानु के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और उन पर इस कार्रवाई को करवाने का आरोप लगाया. वहीं, दूसरी तरफ लोग यह भी आरोप लगा रहे कि अतिक्रमण तिलक नगर मार्केट की दूसरी सड़कों पर भी है, लेकिन एमसीडी ने उनको हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की. साथ ही लोग एमसीडी पर जानबूझकर परेशान करने का भी आरोप लगा रहे.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बाइक टैक्सी पर प्रतिबंध, लोगों ने कहा- चारपहिया में वक्त और पैसा दोनों होंगे बर्बाद
वहीं मौके पर मौजूद एमसीडी वेस्ट जोन के डीसी अभिषेक का कहना है किस सड़क पर एमसीडी का एक अस्पताल है, जहां मार्केट के अतिक्रमण की वजह से रोज जाम के हालात बनते हैं. यहां आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही एंबुलेंस को भी काफी देर तक जाम में खड़ा रहना पड़ता है, जिससे मरीजों की जान को खतरा होता है. इसके लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्थानीय आप पार्षद अशोक मनु ने भी एमसीडी में शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है. एमसीडी से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में भी उन इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी जहां दुकानों व मकानों के आगे अतिक्रमण लोगों ने किया हुआ है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Police Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस में शामिल हुए 4,866 नए कांस्टेबल