ETV Bharat / state

दिल्ली के हरिनगर में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे कार सवार - fire in moving car

fire broke out in a moving car:दिल्ली के हरिनगर में शुक्रवार देर रात चलती कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कार सवार ने समय रहते उतर कर जान बचाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2023, 12:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के हरिनगर में शुक्रवार देर रात चलती कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कार सवार ने समय रहते उतर कर जान बचाई. बाद में फायर विभाग की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक का कार जल कर खाक हो चुकी थी.

कार में आग की लपटें उठता देख कार चालक ने सड़क के किनारे गाड़ी रोका और उसमें सवार महिला और बच्चे को बाहर निकाला. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. कार में आग की लपटें देखकर किसी राहगीर ने पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. फायर स्टेशन पास होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें : नोएडा अग्निकांड : कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी मेंं शामिल होकर लौटे थे सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसका दोस्त

शुक्रवार रात कार में सवार होकर एक परिवार कहीं जा रहा था. तभी हरिनगर के डीटीसी कॉलोनी के पास अचानक कार में धुआं निकलने लगा. इसके बाद कार चालक ने समय रहते सभी को उतार लिया था. कार में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जा रही है तभी पता चल पाएगा कि कार में आग कैसे लगी. बता दें कि राजधानी में चलती कार या बस या अन्य गाड़ी में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी चलती कार और बस में आग चुकी है.

हाल ही में दिल्ली से दनकौर जा रही कार में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया. समय रहते कार चलक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में चलती कार में लगी आग, चालक ने किसी तरह कूदकर बचाई अपनी जान

नई दिल्ली: दिल्ली के हरिनगर में शुक्रवार देर रात चलती कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कार सवार ने समय रहते उतर कर जान बचाई. बाद में फायर विभाग की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक का कार जल कर खाक हो चुकी थी.

कार में आग की लपटें उठता देख कार चालक ने सड़क के किनारे गाड़ी रोका और उसमें सवार महिला और बच्चे को बाहर निकाला. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. कार में आग की लपटें देखकर किसी राहगीर ने पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. फायर स्टेशन पास होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें : नोएडा अग्निकांड : कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी मेंं शामिल होकर लौटे थे सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसका दोस्त

शुक्रवार रात कार में सवार होकर एक परिवार कहीं जा रहा था. तभी हरिनगर के डीटीसी कॉलोनी के पास अचानक कार में धुआं निकलने लगा. इसके बाद कार चालक ने समय रहते सभी को उतार लिया था. कार में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जा रही है तभी पता चल पाएगा कि कार में आग कैसे लगी. बता दें कि राजधानी में चलती कार या बस या अन्य गाड़ी में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी चलती कार और बस में आग चुकी है.

हाल ही में दिल्ली से दनकौर जा रही कार में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया. समय रहते कार चलक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में चलती कार में लगी आग, चालक ने किसी तरह कूदकर बचाई अपनी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.