नई दिल्ली: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के बाद चालान भरने के लिए समय-समय पर लोक अदालत लगाई जाती हैं. रविवार को भी पूरी दिल्ली में लोक अदालत लगाई गईं. वेस्ट दिल्ली में लगे लोक अदालत के दौरान लोगों की भारी भीड़ देखी. लोग नंबर आने के लिए जूझते दिखे. एक तरफ सर्वर डाउन होने की बात सामने आई, तो दूसरी तरफ बैक डोर से एंट्री की वजह से कई लोगों को निराश लौटना पड़ा.
लोक अदालत में जुटी भारी भीड़ एक युवक के 65 चालान राजधानी में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की बात कोई नई नहीं है. धीरे-धीरे यह संख्या हजारों में पहुंच जाती है. ऐसे में लोगों की परेशानी कम करने के लिए कुछ अंतराल पर लोक अदालत लगाई जाती हैं. रविवार को वेस्ट दिल्ली में लगे लोक अदालत में लोगों की भारी भीड़ जुटी. सर्वर डाऊन होने की वजह से अधिकतर लोगों को मायूस लौटना पड़ा. वहीं, कुछ लोग बैक डोर से भी चालान जमा कराए जाने का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान एक ऐसा शख्स भी मिला, जिसके 65 चालान थे. वह भीड़ के कारण वापस चला गया. लोगों का कहना था कि व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए, जिसमें काम जल्दी हो और लोगों को परेशानी भी ना हो.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली में अब कोरोना के सिर्फ 1031 मरीज, 24 घंटे में सामने आए 150 नए केस