नई दिल्ली: भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षा बंधन का त्योहार आज है. रविवार को कोरोना को मात देते हुए बाजारों में राखी खरीदने के लिए काफी भीड़ उमड़ी हुई थी. ऐसा ही हाल दिल्ली के नांगल बाजार में देखा गया. जहां पर लोगों ने खूब खरीददारी की साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का काफी उल्लंघन होते हुए नजर आया.
मार्केट में दिखी भीड़
रक्षा बंधन पर कुछ दिन पहले ही बाजारों में रौनक नजर आती है. साथ ही इस बार कोरोना का प्रभाव त्योहारों पर पड़ता हुआ नजर आया. वहीं, रक्षा बंधन के ठीक 1 दिन पहले नांगल मार्केट में लोगों की काफी भीड़ नजर आई. इस दौरान लोगों में बिल्कुल भी कोरोना का खौफ नजर नहीं आया. बाजार में छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई दुकानों पर खरीददारी करते हुए नजर आए.
खरीददारों से गुलजार हुआ बाजार
इस दौरान मार्केट में महिलाएं पसंदीदा राखी खरीदने में जुटी दिखी. राखियों के साथ-साथ गिफ्ट और कन्फैक्शनरी की दुकानों में भी भीड़ उमड़ी थी. कोरोना काल को देखते रोडवेज की ओर से भी व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि बहनों को दिक्कत न हो.