ETV Bharat / state

लॉकडाउन में शराब की तलब ने करवाया गिरफ्तार, स्कूटी के साथ शराब जब्त

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 5:10 PM IST

एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देख-रेख में टीम झड़ौदा बॉर्डर पर पिकेट चेकिंग पर तैनात थी. इस दौरान उन्होंने एक एक्टिवा स्कूटी चालक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 6 बोतल शराब की बरामद की गई. डीसीपी ने बताया कि ये शराब हरियाणा से लेकर आया था और अपने घर लेकर जा रहा था.

man smuggling illegal liqour arrested
स्कूटी के साथ शराब जब्त

नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 6 बोतल अवैध शराब बरामद हुई. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए युवक का नाम दीपक है जो गांधीनगर का रहने वाला है.

स्कूटी के साथ शराब जब्त


पुलिस को देख भागने की कोशिश हुई नाकाम

एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देख-रेख में एसएचओ जगतार सिंह, सब इंस्पेक्टर लाल बहादुर और कांस्टेबल मुकेश की टीम झड़ौदा बॉर्डर पर पिकेट चेकिंग पर तैनात थी. इस दौरान उन्होंने एक एक्टिवा स्कूटी को रुकने का इशारा किया पर स्कूटी चला रहा युवक भागने की कोशिश करने लगा. इस पर पुलिस स्टाफ ने मौके पर ही उसे धर दबोचा.


शराब जब्त, एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज

जब पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली तो स्कूटी की डिक्की से 6 बोतल शराब बरामद हुई. जो केवल हरियाणा में बेचे जाने के लिए मान्य थी. इसके बाद पुलिस ने स्कूटी और शराब जब्त कर बाबा हरिदास नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया.

हरियाणा से लेकर आया था शराब

डीसीपी ने बताया कि ये शराब हरियाणा से लेकर आया था और अपने घर लेकर जा रहा था. इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई स्कूटी के मालिक का भी पुलिस ने पता लगा लिया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 6 बोतल अवैध शराब बरामद हुई. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए युवक का नाम दीपक है जो गांधीनगर का रहने वाला है.

स्कूटी के साथ शराब जब्त


पुलिस को देख भागने की कोशिश हुई नाकाम

एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देख-रेख में एसएचओ जगतार सिंह, सब इंस्पेक्टर लाल बहादुर और कांस्टेबल मुकेश की टीम झड़ौदा बॉर्डर पर पिकेट चेकिंग पर तैनात थी. इस दौरान उन्होंने एक एक्टिवा स्कूटी को रुकने का इशारा किया पर स्कूटी चला रहा युवक भागने की कोशिश करने लगा. इस पर पुलिस स्टाफ ने मौके पर ही उसे धर दबोचा.


शराब जब्त, एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज

जब पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली तो स्कूटी की डिक्की से 6 बोतल शराब बरामद हुई. जो केवल हरियाणा में बेचे जाने के लिए मान्य थी. इसके बाद पुलिस ने स्कूटी और शराब जब्त कर बाबा हरिदास नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया.

हरियाणा से लेकर आया था शराब

डीसीपी ने बताया कि ये शराब हरियाणा से लेकर आया था और अपने घर लेकर जा रहा था. इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई स्कूटी के मालिक का भी पुलिस ने पता लगा लिया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.