नई दिल्ली: तिलक नगर थाना इलाके के छतरी नगर पार्क में एक युवक के गोली चलाने का मामला सामने आया है. दरअसल युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए पिस्टल निकाली और हवा में लहराने लगा. लेकिन उस दौरान उसकी पिस्टल चल गई और गोली उसके पैर में लग गई.
पूछताछ में पुलिस को किया गुमराह
गोली चलने की घटना के बाद घायल युवक को दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में ले जाया गया. वहां से पुलिस को मामले की जानकारी मिली. जब पुलिस टीम पूछताछ के लिए पहुंची तो घायल सोनू शर्मा ने पुलिस को बताया कि 2 लड़कों ने पार्क के बाहर उस पर फायरिंग की और वहां से वो फरार हो गए.
छानबीन में जुटी पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी दीपक पुरोहित ने एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर अंकुर, अंशु हेड कांस्टेबल राकेश, कॉन्स्टेबल रामजी लाल की टीम को इस मामले की गहनता से छानबीन में लगाया.
बयान पर शक होने के बाद की गर्लफ्रैंड से पूछताछ
पुलिस टीम ने मौके का भी मुआयना किया. साथ ही घायल सोनू शर्मा के अलावा उसकी गर्लफ्रेंड से भी अलग-अलग पूछताछ की. पूछताछ के बाद बयान में विरोधाभास नजर आया. फिर गर्लफ्रेंड से पुलिस को मामले की सही जानकारी मिली. गर्लफ्रेंड ने बताया कि गोली दूसरे लड़कों ने नहीं चलाई, बल्कि टशनबाजी में सोनू शर्मा से ही चली थी.
दोस्त भी आर्म्स एक्ट के तहत अरेस्ट
इसके बाद पुलिस टीम ने आर्म्स एक्ट के तहत तिलक नगर थाने में मामला दर्ज किया. फिर सोनू से पूछताछ के बाद उसके दोस्त मनोज उर्फ रमन को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद की गई. साथ ही सोनू को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.