नई दिल्ली: लॉकडाउन लगने के बाद से लोगों की शराब की लत और भी बढ़ती जा रही है. जिसके कारण बाजार में अवैध शराब की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में शराब तस्कर, शराब की तस्करी के लिए एक से एक नया आइडिया निकालकर शराब तस्करी की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, दिल्ली पुलिस लगातार उनके मंसूबों पर पानी फेर रही है.
ऐसा ही एक ताजा मामला दिल्ली के मायापुरी का आया है. जिसमें एक शराब तस्कर सब्जी विक्रेता बनकर 30 किलो पालक के अंदर 27 बोतल अवैध शराब की ले जा रहा था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से बरामद शराब को जब्त कर लिया.
27 बोतल शराब के साथ अरेस्ट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ाडीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के मुताबिक पकड़े गए शराब तस्कर का नाम राजेश उर्फ बबलू है. जो द्वारका के ककरोला का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एसीपी मायापुरी तनु शर्मा की देखरेख में मायापुरी एसएचओ मनोज कुमार एसआई नरेंद्र हेड कांस्टेबल रविंद्र बल्हारा संदीप यादव, कॉन्स्टेबल विनय जितेंद्र और बलराम की टीम जनकपुरी पेट्रोल पंप के पास सद्गुरु राम मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रही थी.
पालक में छिपी मिली शराब
इस दौरान पुलिस टीम ने केशोपुर मंडी से एक शख्स को स्कूटी पर आते हुए देखा. जिसने स्कूटी पर लगभग 30 किलो पालक रखी थी. पुलिस टीम ने उसे रोककर उसे पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि वो सब्जी विक्रेता है, जो मंडी से पालक खरीद कर ले जा रहा है. लेकिन पुलिस टीम को इसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसकी और उसकी स्कूटी पर रखे सामान की तलाशी ली.
तलाशी के दौरान बरामद हुई अवैध शराब
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से शराब की अवैध 27 बोतल बरामद की. जो केवल हरियाणा में बिकने के लिए ही मान्य थी. पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.