ETV Bharat / state

रोजाना 18 घंटे प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्रा, जानिए पूरे दिन का शेड्यूल - ETV bharat

महाबल मिश्रा ने कहा कि वो पिछले 19 साल से लोगों के लिए काम कर रहे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता एक बार फिर उन्हें मौका जरूर देगी.

रोजाना 18 घंटे प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्रा
author img

By

Published : May 6, 2019, 5:12 AM IST

Updated : May 6, 2019, 5:03 PM IST

नई दिल्ली: 2014 में भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा से कड़ी हार के बाद 2019 में महाबल मिश्रा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वो रोजाना 12-12 घंटे तक गांव-गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं और लोगों से उन्हें एक बार फिर मौका देने की अपील कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने महाबल मिश्रा के साथ एक पूरा दिन बिताया और उन पर लग रहे आरोपों और आने वाले चुनौतियों पर सवाल भी पूछे.

8:00 बजे से शुरू हो जाता है कार्यक्रम
महाबल मिश्रा रोजाना सुबह 8:00 बजे से अपना कार्यक्रम शुरू कर देते हैं. महाबल मिश्रा के समर्थक कहते हैं कि इस बार लोग कांग्रेस को वोट करेंगे. उसके पीछे की वजह वो विकास है, जो पिछले 6 दशकों में कांग्रेस ने किया है.

रोजाना 18 घंटे प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्रा


कांग्रेस समर्थक रमाकांत कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा पिछले 5 सालों में इलाके में ना तो आए और ना ही उन्होंने लोगों की किसी भी समस्या का समाधान किया. ऐसे में यह तय है कि इस बार पश्चिमी दिल्ली के सांसद महाबल मिश्रा ही बनेंगे. एम राय कहते हैं कि इस बार मोदी लहर सिर्फ बाहरी है और अंदर से कांग्रेस का करंट है.


कांग्रेस उम्मीदवार महाबल मिश्रा ने चुनाव प्रचार की शुरुआत पश्चिमी दिल्ली के दिचाऊं कला गांव से की. बुजुर्गों के बीच अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि 2009 से 2014 के अपने कार्यकाल में उन्होंने इलाके का चारों तरफ विकास किया.

Mahabal Mishra attack on bjp mp parvesh Verma delhi
रोजाना 18 घंटे प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्रा, जानिए पूरे दिन का शेड्यूल

'10-10 बेंच जरूर लगवा दी है'
महाबल मिश्रा झड़ौदा कलां, कैर, कादीपुर, ईसापुर, ढांसा और मलिकपुर होते हुए शाम 4:00 बजे उज्वा गांव पहुंचे.

यहां उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से सांसद रहे प्रवेश वर्मा ने इलाके में कुछ विकास तो नहीं किया है, लेकिन हर गांव में 10-10 बेंच जरूर लगवा दी है. चुटकी लेते हुए मिश्रा ने कहा कि प्रवेश वर्मा आज अपने काम पर नहीं मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. ऐसा बेंच वाला सांसद उनके लिए कोई चुनौती नहीं है.

'19 साल से लोगों के लिए काम कर रहा'
उज्वा के बाद महाबल मिश्रा ने जाफरपुर, सुरेरा और मितराऊं गांव में भी लोगों से कांग्रेस को वोट करने की अपील की. यहां उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से ही यहां के खेड़ा डाबर में एक बड़ा अस्पताल बन पाया.

उन्होंने कहा कि भाषण स्टैंड तक मेट्रो लाने में भी मैंने ही प्रयास किया था. पास के गांव में वाटर रिजर्वायर बनाने के लिए भी महाबल मिश्रा खुद को श्रेय देते हुए कहते हैं कि उनके सभी कामों को भारतीय जनता पार्टी ने अपना बना लिया है, लेकिन यहां के लोग सब जानते हैं.


रात 8:00 बजे नजफगढ़ की रोशनपुरा कॉलोनी में महाबल मिश्रा ने दिन का आखरी संबोधन किया. यहां उन्होंने लोगों से कहा कि अगर एक बार फिर उन्हें मौका मिलता है तो वह इलाके के लोगों के लिए पूरा मन लगाकर काम करेंगे.


उन्होंने यहां कहा कि वो पिछले 19 साल से लोगों के लिए काम कर रहे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता एक बार फिर उन्हें मौका जरूर देगी.

नई दिल्ली: 2014 में भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा से कड़ी हार के बाद 2019 में महाबल मिश्रा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वो रोजाना 12-12 घंटे तक गांव-गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं और लोगों से उन्हें एक बार फिर मौका देने की अपील कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने महाबल मिश्रा के साथ एक पूरा दिन बिताया और उन पर लग रहे आरोपों और आने वाले चुनौतियों पर सवाल भी पूछे.

8:00 बजे से शुरू हो जाता है कार्यक्रम
महाबल मिश्रा रोजाना सुबह 8:00 बजे से अपना कार्यक्रम शुरू कर देते हैं. महाबल मिश्रा के समर्थक कहते हैं कि इस बार लोग कांग्रेस को वोट करेंगे. उसके पीछे की वजह वो विकास है, जो पिछले 6 दशकों में कांग्रेस ने किया है.

रोजाना 18 घंटे प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्रा


कांग्रेस समर्थक रमाकांत कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा पिछले 5 सालों में इलाके में ना तो आए और ना ही उन्होंने लोगों की किसी भी समस्या का समाधान किया. ऐसे में यह तय है कि इस बार पश्चिमी दिल्ली के सांसद महाबल मिश्रा ही बनेंगे. एम राय कहते हैं कि इस बार मोदी लहर सिर्फ बाहरी है और अंदर से कांग्रेस का करंट है.


कांग्रेस उम्मीदवार महाबल मिश्रा ने चुनाव प्रचार की शुरुआत पश्चिमी दिल्ली के दिचाऊं कला गांव से की. बुजुर्गों के बीच अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि 2009 से 2014 के अपने कार्यकाल में उन्होंने इलाके का चारों तरफ विकास किया.

Mahabal Mishra attack on bjp mp parvesh Verma delhi
रोजाना 18 घंटे प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्रा, जानिए पूरे दिन का शेड्यूल

'10-10 बेंच जरूर लगवा दी है'
महाबल मिश्रा झड़ौदा कलां, कैर, कादीपुर, ईसापुर, ढांसा और मलिकपुर होते हुए शाम 4:00 बजे उज्वा गांव पहुंचे.

यहां उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से सांसद रहे प्रवेश वर्मा ने इलाके में कुछ विकास तो नहीं किया है, लेकिन हर गांव में 10-10 बेंच जरूर लगवा दी है. चुटकी लेते हुए मिश्रा ने कहा कि प्रवेश वर्मा आज अपने काम पर नहीं मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. ऐसा बेंच वाला सांसद उनके लिए कोई चुनौती नहीं है.

'19 साल से लोगों के लिए काम कर रहा'
उज्वा के बाद महाबल मिश्रा ने जाफरपुर, सुरेरा और मितराऊं गांव में भी लोगों से कांग्रेस को वोट करने की अपील की. यहां उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से ही यहां के खेड़ा डाबर में एक बड़ा अस्पताल बन पाया.

उन्होंने कहा कि भाषण स्टैंड तक मेट्रो लाने में भी मैंने ही प्रयास किया था. पास के गांव में वाटर रिजर्वायर बनाने के लिए भी महाबल मिश्रा खुद को श्रेय देते हुए कहते हैं कि उनके सभी कामों को भारतीय जनता पार्टी ने अपना बना लिया है, लेकिन यहां के लोग सब जानते हैं.


रात 8:00 बजे नजफगढ़ की रोशनपुरा कॉलोनी में महाबल मिश्रा ने दिन का आखरी संबोधन किया. यहां उन्होंने लोगों से कहा कि अगर एक बार फिर उन्हें मौका मिलता है तो वह इलाके के लोगों के लिए पूरा मन लगाकर काम करेंगे.


उन्होंने यहां कहा कि वो पिछले 19 साल से लोगों के लिए काम कर रहे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता एक बार फिर उन्हें मौका जरूर देगी.

Intro:नई दिल्ली: 2014 में भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा से कड़ी हार के बाद 2019 में महाबल मिश्रा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वो रोजाना 12-12 घंटे तक गांव-गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं और लोगों से उन्हें एक बार फिर मौका देने की अपील कर रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत ने मिश्रा के साथ एक पूरा दिन तो बिताया ही और साथ ही उन पर लग रहे आरोपों और चुनौतियों पर सवाल भी पूछे.


Body:महाबल मिश्रा रोजाना सुबह 8:00 बजे से अपना कार्यक्रम शुरू कर देते हैं. ऐसे में हम सुबह 7:00 बजे ही उनके डाबरी स्थित घर पर पहुंच गए. हालांकि सुबह 7:00 बजे भी हमें महाबल मिश्रा अपने घर पर नहीं मिले. बताया गया कि कि उन्हें अचानक से एक जगह जाना पड़ गया है और वो वहीं से अपने प्रचार पर निकल जाएंगे. खैर, यहां हमारी मुलाकात मिश्रा के कुछ समर्थकों से हुई. **"प्रवेश वर्मा कभी इलाके में नहीं आए, लोग महाबल मिश्रा को चुनेंगे"** यहां महाबल मिश्रा के समर्थक कहते हैं कि इस बार लोग कांग्रेस को वोट करेंगे और उसके पीछे की वजह वो विकास है जो पिछले 6 दशकों में कांग्रेस ने किया है. रमाकांत कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा पिछले 5 सालों में इलाके में ना तो आए और ना ही उन्होंने लोगों की किसी भी समस्या का समाधान किया. ऐसे में यह तय है कि इस बार पश्चिमी दिल्ली के सांसद महाबल मिश्रा ही बनेंगे. एम राय कहते है कि इस बार मोदी लहैर सिर्फ बाहरी है और अंदर से कांग्रेस का करंट है. **दिचाऊं कला गांव से हुई प्रचार की शुरुआत** कांग्रेस उम्मीदवार के चुनाव प्रचार की शुरुआत पश्चिमी दिल्ली के दिचाऊं कला गांव से होती है. यहां वो गांव के बुजुर्ग लोगों के बीच अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि 2009 से 2014 के अपने कार्यकाल में उन्होंने इलाके का चहुंमुखी विकास किया. साथ ही अगर इस बर्फ उन्हें वोट दिया जाता है तो इलाके का विकास तो करेंगे ही. साथ ही लोगों की आवाज को बुलंद कर संसद तक पहुंचाएंगे. **"बेंच वाला सांसद मेरे लिए कोई चुनौती नहीं"** महाबल मिश्रा यहां झड़ौदा कलां, कैर, कादीपुर, ईसापुर, ढांसा और मलिकपुर होते हुए शाम 4:00 बजे उज्वा गांव पहुंचते हैं. यहां वो कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी से सांसद रहे प्रवेश वर्मा ने इलाके में कुछ विकास तो नहीं किया है लेकिन हर गांव में 10-10 बेंच जरूर लगवा दी हैं. चुटकी लेते हुए वो कहते हैं कि प्रवेश वर्मा आज अपने काम पर नहीं मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. ऐसा बेंच वाला सांसद उनके लिए कोई चुनौती नहीं है. **लोगों को गिनाए अपने काम** उज्वा के बाद अब कांग्रेस उम्मीदवार जाफरपुर, सुरेरा और मितराऊं गांव में भी लोगों से कांग्रेस को वोट करने की अपील करते हैं. वह कहते हैं कि उनके प्रयासों से ही यहां के खेड़ा डाबर में एक बड़ा अस्पताल बन पाया. भाषण स्टैंड तक मेट्रो लाने में भी उन्होंने ही प्रयास किए थे. पास के गांव में वाटर रिजर्वायर बनाने के लिए भी महाबल मिश्रा खुद को श्रेय देते हुए कहते हैं कि उनके सभी कामों को भारतीय जनता पार्टी ने अपना बना लिया है लेकिन यहां के लोग सब जानते हैं.


Conclusion:आखिरकार, रात लगभग 8:00 बजे नजफगढ़ की रोशनपुरा कॉलोनी में महाबल मिश्रा ने दिन का आखरी संबोधन किया. यहां उन्होंने लोगों से कहा कि अगर एक बार फिर उन्हें मौका मिलता है तो वह इलाके के लोगों के लिए पूरा मन लगाकर काम करेंगे. उन्होंने यहां कहा कि वो पिछले 19 साल से लोगों के लिए काम कर रहे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता एक बार फिर उन्हें मौका जरूर देगी.
Last Updated : May 6, 2019, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.