नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में पक्के मकान की जिद के चलते सड़क पर उतरे झुग्गीवासियों ने पंजाबी बाग क्लब रोड को जाम कर दिया है. लोग कई दिनों से धरने पर हैं और केजरीवाल सरकार पर आरोप लगा रहें है.
लोगों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता से वादा किया था कि जहां झुग्गी है वहां उन्हें घर दिया जाएगा. लोगों का अब कहना है कि वे लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे तकरीबन 45 साल से वहां रह रहे हैं और अभी भी उनके पास घर नहीं है. अगर उनकी झुग्गियों को तोड़ दिया जाएगा तो अब वो कहा जाएगें.
'जनता को घर दिलाने का आश्वासन'
वहीं इस मामले में विपक्ष से BJP पार्टी के नेता चतर सिंह रचोआ ने जनता से मुलाकात की और लोगों को आश्वासन दिया कि वो केन्द्र सरकार से बात करेंगे और उन्हें वहीं घर दिलाएंगे.