ETV Bharat / state

मादीपुर में केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन, झुग्गियों को पक्का करने की मांग

दिल्ली के मादीपुर में लोगों ने पक्के घर को लेकर धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि जहां उनकी झुग्गी है, वहीं उन्हें पक्का घर दिया जाए.

slum People demonstration regarding  house in madipur
मादीपुर में लोगों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 9:15 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में पक्के मकान की जिद के चलते सड़क पर उतरे झुग्गीवासियों ने पंजाबी बाग क्लब रोड को जाम कर दिया है. लोग कई दिनों से धरने पर हैं और केजरीवाल सरकार पर आरोप लगा रहें है.

मादीपुर में लोगों का धरना प्रदर्शन

लोगों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता से वादा किया था कि जहां झुग्गी है वहां उन्हें घर दिया जाएगा. लोगों का अब कहना है कि वे लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे तकरीबन 45 साल से वहां रह रहे हैं और अभी भी उनके पास घर नहीं है. अगर उनकी झुग्गियों को तोड़ दिया जाएगा तो अब वो कहा जाएगें.

'जनता को घर दिलाने का आश्वासन'

वहीं इस मामले में विपक्ष से BJP पार्टी के नेता चतर सिंह रचोआ ने जनता से मुलाकात की और लोगों को आश्वासन दिया कि वो केन्द्र सरकार से बात करेंगे और उन्हें वहीं घर दिलाएंगे.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में पक्के मकान की जिद के चलते सड़क पर उतरे झुग्गीवासियों ने पंजाबी बाग क्लब रोड को जाम कर दिया है. लोग कई दिनों से धरने पर हैं और केजरीवाल सरकार पर आरोप लगा रहें है.

मादीपुर में लोगों का धरना प्रदर्शन

लोगों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता से वादा किया था कि जहां झुग्गी है वहां उन्हें घर दिया जाएगा. लोगों का अब कहना है कि वे लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे तकरीबन 45 साल से वहां रह रहे हैं और अभी भी उनके पास घर नहीं है. अगर उनकी झुग्गियों को तोड़ दिया जाएगा तो अब वो कहा जाएगें.

'जनता को घर दिलाने का आश्वासन'

वहीं इस मामले में विपक्ष से BJP पार्टी के नेता चतर सिंह रचोआ ने जनता से मुलाकात की और लोगों को आश्वासन दिया कि वो केन्द्र सरकार से बात करेंगे और उन्हें वहीं घर दिलाएंगे.

Intro:वेस्ट दिल्ली में पक्के मकान की जिद के चलते सड़क पर उतरे जुग्गीवासियों ने पंजाबी बाग क्लब रोड को जाम कर दिया है. लोग कई दिनों से धरने पर है, और केजरीवाल सरकार पर आरोप लगा रहें है. मामला वेस्ट दिल्ली मादीपुर इलाके का है जहाँ स्लम में रहने वाले लोग बेबस होते नजर आ रहे है, और उनकी मांग है, कि जहाँ उनकी जुग्गी है, वहीँ उन्हें पक्का घर दिया जाए.

Body:अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है लोग..

दरअसल लोगो का कहना है केजरीवाल सरकार ने सत्ता मे आने से पहले जनता से वादा किया था, कि जहाँ जुग्गी है वहां उन्हे घर दिया जाएगा. लेकिन लोगो का अब कहना है. कि वे लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. और उनका कहना है कि वे तकरीबन 45 साल से वहां रह रहे हैं. और अभी भी उन के पास घर नही है.अगर उनकी जुग्गियों को तोड़ दिया जाएगा तो अब वो कहा जाएगें।

जनता को दिया घर दिलाने का आश्वासन..

वही इस मामले में विपक्ष से BJP पार्टी से नेता चतर सिंह रचोआ ने जनता से मुलाकात की और लोगो को आश्वासन दिया कि, वह केन्द्र सरकार से बात करेंगे और उन्हें वही घर दिलाएंगे.

जनता को अपने पक्ष में लाने में जुटी चुनावी पार्टियां..

विधानसभा चुनाव पास देख कर अब हर पार्टी जनता को अपने पक्ष में लाने में लगी है. चाहे वो आम आदमी पार्टी हो या BJP या कांग्रेस. लेकिन दिल्ली की जनता का कहना है कि आम आदमी पार्टी के इस फैंसले से जनता परेशान है.

Conclusion:चुनाव दिख सकता है नाराज़गी का असर...

और अब देखने वाली बात यह रहेगी कि जुग्गीवासियों की इस परेशानी को कौन हल करवाएगा. और अब आम आदमी पार्टी से लोग बेहद नाराज है, जिसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव में दिख सकता है.

बाइट : चत्तर सिंह रछौया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.