नई दिल्ली: राजा गार्डन में बने फुट ओवरब्रिज पर लगभग छह महीने पहले लोगों की सहूलियत के लिए दो लिफ्ट लगाई गई थी लेकिन ये अब तक शुरू नहीं हो पाई है. बल्कि यहां शराबियों का अड्डा जरूर बन गया है, जिससे लोगों को परेशानी होती है.
लिफ्ट शुरू नहीं होने के कारण बुजुर्ग हो या महिला हर किसी को इस ब्रिज पर सीढ़ी से ही चढ़ना पड़ता है और उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है. लोग कहते हैं कि जब लिफ्ट लग ही गई तो इसे शुरू करना चाहिए था लेकिन लगने की बाद से ये लिफ्ट शुरू ही नहीं हो सकी, लोग इसे बड़ी लापरवाही मान रहे हैं और इसमें लगाए पैसे को भी बर्बाद मान रहे हैं.
जानकारी के अनुसार इस लिफ्ट के लगने के बावजूद शुरू नही होने की बड़ी वजह संबंधित एजेंसी का लिफ्ट लगाने वाले कॉन्ट्रेक्टर के बीच विवाद है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, उसका नतीजा ये था कि महीनों बाद लगी नई लिफ्ट धूल फांक रही है और लोग परेशान हैं. लोगों को उम्मीद है कि जल्द विवाद खत्म हो तो लोगों को सुविधाएं मिले.