नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद कैदियों के पुनर्वास को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की. इसके तहत 1,000 से अधिक कैदियों को ट्रेंड किया जाएगा जो उनके पुनर्वास में मदद करेगा. जेल में कैदियों के सुधार और उनके पुनर्वास को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इसी के तहत इस प्रोग्राम की शुरुआत की गई.
इस योजना को भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के तहत शुरू किया गया है. ट्रेनिंग के तहत फूड एंड बेवरेज सर्विस में 30 कैदियों के बैच को 3 से 4 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए ऐसे कैदियों पर भी विचार किया जा रहा है, जिनकी रिहाई अगले 6 से 9 महीने में होगी. जानकारी के अनुसार इस ट्रेनिंग के बाद 70 फीसदी प्लेसमेंट निश्चित है. इस मौके पर एलजी विनय सक्सेना ने कैदियों के ना सिर्फ अधिकारों पर चर्चा की, बल्कि अधिक से अधिक कैदियों को इस ट्रेनिंग को उनकी योग्यता और क्षमता के आधार पर हासिल करने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें-LG के साथ मीटिंग के बाद भड़के केजरीवाल, कहा- आपको अच्छा संवैधानिक एक्सपर्ट रखने की जरूरत
उन्होंने कहा कि, इससे कैदियों की सजा पूरी होने के बाद उनके पुनर्वास में आसानी होगी और वे भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगे. इस दौरान कई कैदियों को उनके अच्छे व्यवहार के आधार पर रिहा करने के भी आदेश दिए गए. इस मौके पर दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार, प्रिंसिपल सेक्रेटरी अश्वनी कुमार, तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल सहित तिहाड़ जेल के कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें-...और पावरफुल हुए LG, केजरीवाल से टकराव के बीच केंद्र ने सौंपी दो नई शक्तियां, जानें क्या बदलेगा