नई दिल्ली: राजधानी के कई इलाकों में गंदे पानी की समस्या या फिर पानी की किल्लत की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. लेकिन जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही देखिए कि हरी नगर इलाके में मुख्य सड़क पर हजारों लीटर पानी पिछले चार दिन से बह रहा है. लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है शिकायतों के बावजूद जल बोर्ड की तरफ से इस समस्या को ठीक नहीं किया गया है.
वहीं पानी के पानी के लीकेज को लेकर लोगों का कहना है कि, इसकी शिकायत कर दी गई है. शिकायत के बाद जल बोर्ड के कर्मचारी आते हैं और देख कर चले जाते हैं. आप देख सकते हैं की सड़क पर यह पानी किस तरह से लगातार बह रहा है. दिन तो दिन रात में भी यह पानी सड़क पर बहता रहता है.
ये भी पढ़ें: यमुना में झाग... हरियाणा और यूपी जिम्मेदार !
लगातार बहते पानी से सड़कों पर जलभराव हो रहा है. लोग पैदल हो या फिर गाड़ियों से सबको इस पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है. इस वजह से लोगों को परेशानियां भी होती हैं और सड़क पर पानी काफी दूर तक फैले होने की वजह से दो पहिया वाहन के फिसलने का भी खतरा बना रहता है. लेकिन हैरानी की बात है कि चार दिन बाद भी जल बोर्ड की नींद नहीं खुली है.
अभी भी साउथ दिल्ली के अलावा राजधानी के कई इलाकों में यमुना के पानी में अमोनिया का जलस्तर बढ़ने से पानी की किल्लत हो गई है और उन इलाकों में लोगों को मजबूरी में बाजार से पानी खरीदकर पीना पड़ता है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ हरी नगर इलाके में पानी की यह बर्बादी जल बोर्ड के क्रियाकलापों पर सवाल खड़ा करता है कि आखिर शिकायतों के बावजूद चार दिन बाद भी पानी की लाइन के इस लीकेज को ठीक क्यों नहीं किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप