नई दिल्ली: छठ पूजा को लेकर एक तरफ जहां राजनीति देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी तरफ हरी नगर विधानसभा में पहली बार चंचल पार्क में नए छठ घाट का उद्घाटन कर निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इस मौके पर राजनीति से दूर सभी पार्टी के नेताओं ने मिलकर ना सिर्फ उद्घाटन किया, बल्कि इस घाट के निर्माण में सहयोग दे रहे हैं. इसमें आम आदमी पार्टी के नेता महाबल मिश्रा के साथ-साथ भाजपा और कांग्रेसी नेता अनिल मित्तर भी शामिल हुए.
नए छठ घाट के निर्माण में सभी पार्टी के नेताओं ने दिया सहयोग: पूर्वांचल के सबसे बड़े त्योहार छठ पूजा में महज गिनती के दिन रह गए हैं. ऐसे में जहां एक तरफ पहले से बने छठ घाटों पर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है. वहीं, दूसरी तरफ नए छठ घाटों का निर्माण भी कराया जा रहा है. अच्छी बात है कि इस छठ घाट के निर्माण में सभी राजनीतिक दल राजनीतिक भेदभाव को भूलकर इस त्योहार को सुविधाजनक बनाने के लिए जुटे हैं. ऐसे ही एक नए छठ घाट का उद्घाटन हरी नगर विधानसभा के चंचल पार्क में किया.
हरिनगर में पहली बार चंचल पार्क में छठ घाट का निर्माण शुरू: उद्घाटन में आम आदमी पार्टी के नेता महाबल मिश्रा, कांग्रेसी नेता अनिल मित्तर सहित आप पार्षद राजेश लाडी और भाजपा नेता हेमंत सेतिया के साथ-साथ पूर्वांचल के लोग मौजूद थे. छठ घाट के निर्माण को लेकर लोगों ने सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों से निवेदन किया था. इसके बाद पहली बार चंचल पार्क में छठ घाट का निर्माण शुरू हो गया है. पूरे विधि-विधान और मंत्र उच्चारण पूजा पाठ के साथ इस छठ घाट का निर्माण शुरू हुआ और काम तेजी से चल रहा है.
महाबल मिश्रा ने छठ पूजा करने वालों को शुभकामनाएं दी: पूर्व सांसद और आप नेता महाबल मिश्रा ने छठ पूजा करने वालों को शुभकामनाएं दी और इस घाट के निर्माण के साथ-साथ छठ पूजा के आयोजन में तमाम सुविधाएं मुहैया करने के लिए सभी पार्टी के जनप्रतिनिधियों और नेताओं से मिलकर काम करने को कहा. वहीं कांग्रेसी नेता अनिल मित्तर ने कहा कि इस छठ घाट का निर्माण लोगों की सुविधाओं के लिए पहली बार किया गया है.
नए छठ घाट के निर्माण से लोग काफी खुश: पूर्वांचल समिति और छठ पूजा करने वाले लोग इस नए छठ घाट के निर्माण से काफी खुश है. उनका कहना है कि यह छ्ठी मैया की ही कृपा है कि सभी राजनीतिक दल मिलकर इस छठ घाट के निर्माण में सहयोग दे रहे हैं. वहीं, पूर्वांचल के लोग भी उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले समय में इस छठ घाट को नियमित करके परमानेंट छठ घाट बना दिया जाए ताकि पूर्वांचल के लोगों को पूजा करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.